9 Year Old Genius Teaches IIT Math: प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं और इसके उदाहरण कई बार देखे जा चुके हैं. एक बच्चा जो सिर्फ 9 साल का है लेकिन उसकी गणित की समझ इतनी जबरदस्त है कि वह IIT लेवल के सवाल आसानी से सुलझा लेता है. जहां उसकी उम्र के बच्चे जोड़-घटाव सीख रहे हैं, वहीं यह बच्चा टीचर्स को भी हैरान कर रहा है. इसके गणित पढ़ाने के तरीके को देखकर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. वह न सिर्फ खुद सीख रहा है बल्कि दूसरों को भी सीखने की प्रेरणा दे रहा है. आइए जानते हैं कि इस लड़के (Wonder Kid) के बारे में जो छोटी सी उम्र में ही दूसरों के लिए प्रेरणादायी बन गया है.
गणित का उस्ताद: बच्चों से लेकर बड़े तक को पढ़ा रहे कृतिन
एशिया बुक्स ऑफ रिकाॅर्ड्स (asiabookofrecords) की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृतिन गुप्ता (Kritin Gupta) का जन्म 5 अक्टूबर 2015 को हुआ था. वह नई दिल्ली के रहने वाले हैं. उनके माता-पिता ने बताया कि कृतिन ने बहुत छोटी उम्र से ही गणित में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी थी और अब वह 12वीं तक के छात्रों को गणित पढ़ाते हैं और उनका पढ़ाने का तरीका इतना मजेदार है कि बच्चे इसे खेल की तरह हल करने लगे हैं. विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में वरिष्ठ छात्रों को गणित पढ़ाने के लिए उन्हें ‘ग्रैंड मास्टर’ की उपाधि दी गई थी.
यह भी पढ़ें- Success Story: गूगल की नौकरी छोड़ उठाईं किताबें…बिना कोचिंग की तैयारी और ऐसे हासिल की AIR-1
चार वर्षों से स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे मैथ
कृतिन बीते चार वर्षों से स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को गणित पढ़ा रहे है. उनका मकसद है– बच्चों के मन से गणित का डर हटाना. कृतिन की खास प्रतिभा को देखकर उनके माता-पिता बहुत खुश और गर्व महसूस करते हैं. शुरुआत में वे भी हैरान थे लेकिन अब वे कृतिन के मिशन में हर कदम पर उसका साथ दे रहे हैं.
कार्यक्रमों में चीफ गेस्ट के रूप में होते हैं शामिल (Wonder Kid of India)
9 वर्ष के कृतिन को लगता है कि वे अब बड़े हो चुके हैं और यह बात कहीं न कहीं सही भी है. आज उन्हें बड़े-बड़े कार्यक्रमों में चीफ गेस्ट के रूप में बुलाया जाता है. खास बात ये है कि लोग उनसे ऑटोग्राफ भी मांगते हैं और वो बड़े उत्साह से सबको साइन भी देते हैं.