Viral Video: कन्वोकेशन का नाम आते ही ज्यादातर लोगों के मन में औपचारिक माहौल और गंभीर चेहरों की तस्वीर उभरती है. लेकिन कर्नाटक के एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का दीक्षांत समारोह इस बार बिल्कुल अलग और यादगार साबित हुआ. हाल ही में इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें छात्र-छात्राएं अपने कन्वोकेशन पर खुशी से झूमते और ग्रुप फोटो के दौरान प्यारा-सा डांस करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर खूब प्यार दे रहे हैं लोग
इस अनोखे अंदाज को देखकर लोग सोशल मीडिया पर खूब प्यार जता रहे हैं. वीडियो पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं. आमतौर पर दीक्षांत समारोह गंभीर और औपचारिक माहौल में होते हैं, लेकिन एसएस इंस्टीट्यूट के छात्रों ने इसे एक यादगार और अनोखा सेलिब्रेशन बना दिया. यह वीडियो न केवल छात्रों की खुशी को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जीवन के इन खास पलों को किस तरह खुशनुमा अंदाज में मनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: रेलवे ट्रैक पर टहल रहा था हाथी, तभी सामने से आ गयी ट्रेन, लोको पायलट ने फिर…

