Viral Video: रात के समय अक्सर जंगल से होकर गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर जानवरों के आने की घटनाएं देखने को मिलती हैं. कभी गाय तो कभी हाथी पटरियों पर चलने लगते हैं. कई बार यह जानवर चलती ट्रेन के बिल्कुल नजदीक पहुंच जाते हैं, जिससे गंभीर हादसों की संभावना बढ़ जाती है.
ट्रेन की रफ्तार तेज होने पर अचानक ब्रेक लगाना मुश्किल हो जाता है और ऐसे में दुर्घटनाएं हो जाती हैं. हालांकि कई बार लोको पायलट सतर्कता दिखाते हुए दूर से ही जानवरों को देख लेते हैं और समय रहते ट्रेन रोक देते हैं, जिससे हादसा टल जाता है. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में लोको पायलट की सूझबूझ से एक हाथी की जान बच गई. आइए आपको डिटेल में बताते हैं.
लोको पायलट ने बचाई जान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक हाथी रेलवे ट्रैक पर टहलता हुआ दिखाई देता है. जैसे ही सामने से ट्रेन आती है, हाथी तुरंत पटरी छोड़कर जंगल की ओर बढ़ जाता है. थोड़ी-सी भी देर होती तो उसकी जान पर बात आ सकती थी, लेकिन लोको पायलट की समझदारी से हादसा टल गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को नॉर्थ बंगाल का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर एक हाथी टहल रहा था, तभी सतर्क लोको पायलट की नजर उस पर पड़ गई. पायलट ने तुरंत ब्रेक लगा दिए और समय रहते हाथी की जान बच गयी.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए कमेंट्स
वायरल हो रहे इस वीडियो को IFS अधिकारी परवीन कासवान (@ParveenKaswan) ने शेयर किया है. अब तक इसे 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “लोको पायलट को सैल्यूट,” जबकि दूसरे ने टिप्पणी की, “ट्रेन को देखते ही हाथी नीचे उतर गया.”
यह भी पढ़ें: Viral Video: कमजोर दिल वाले न देखें यह वीडियो, अपने ट्रेनर को निगल गई व्हेल, खून से लाल हुआ पूल
यह भी पढ़ें: Viral Video: छत पर सोए मजदूर के पास आ पंहुचा शेर, पहले देखा फिर सूंघा और जो अंत में हुआ उसे देख सन्न रह गए लोग

