PNB SO Final Result 2025 OUT: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस भर्ती के जरिए कुल 350 पदों को भरा जाएगा. रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी हुआ है, जिसे उम्मीदवार बिना लॉगिन के pnbindia.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आप PNB SO Final Result 2025 OUT होने के बाद चेक करने के अलावा आगे का प्रोसेस जानें.
PNB SO Final Result 2025 OUT: कब और कैसे देखें?
- PNB SO Final Result 2025 बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
- रिजल्ट PDF फाइल में जारी हुआ है, जिसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और रिपोर्टिंग वेन्यू दर्ज है.
- सभी चयनित उम्मीदवारों को 29 सितंबर 2025 सुबह 9:30 बजे रिपोर्टिंग के लिए बुलाया गया है.
PNB SO Final Result 2025 OUT: आगे की प्रक्रिया
रिपोर्टिंग के दौरान उम्मीदवारों को कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी, जिनमें शामिल हैं:
- डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
- फॉर्म जमा करना
- ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पोस्टिंग
- बैंक ने कहा है कि एपॉइंटमेंट लेटर उम्मीदवारों के करेस्पॉन्डेंस एड्रेस पर भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- SSC Combined Hindi Translators Exam 2025: Tentative Answer Key और Response Sheet जारी, ऐसे देखें
PNB SO Final Result 2025 OUT: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले pnbindia.in पर जाएं.
- होमपेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करें.
- Specialist Officer Final Result 2025 लिंक पर जाएं.
- PDF खुल जाएगी, उसमें अपना नाम और रोल नंबर चेक करें.
- रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
PNB SO Final Result 2025 OUT: जरूरी डाॅक्यूमेंट्स
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अंक तालिका
- आधार कार्ड / पैन कार्ड जैसे पहचान पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- एपॉइंटमेंट लेटर में बताए गए अन्य दस्तावेज
इसे भी पढ़ें- RBSE Supplementary Result 2025 OUT: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

