SSC Combined Hindi Translators Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Combined Hindi Translators Examination 2025 (Paper-I) की Tentative Answer Key और Candidates’ Response Sheet जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने उत्तर और आंसर की देख सकते हैं. यहां आप SSC Combined Hindi Translators Exam 2025 से जुड़ी डिटेल जानें.
SSC Combined Hindi Translators Exam 2025 कब हुआ था?
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, SSC ने Combined Hindi Translators Exam 2025 (Paper-I) का आयोजन 12 अगस्त 2025 को पूरे देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में कराया था.
इसे भी पढ़ें- RBSE Supplementary Result 2025 OUT: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Answer Key और Response Sheet कैसे देखें?
कैंडिडेट्स अपनी Response Sheet और Tentative Answer Key को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने Registration Number और Password से लॉगिन करके देख सकते हैं. यह सुविधा केवल निर्धारित समय अवधि तक ही उपलब्ध रहेगी.
Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
- यदि किसी उम्मीदवार को आंसर की में कोई आपत्ति है, तो वे इसे ऑनलाइन चुनौती दे सकते हैं.
- आपत्ति दर्ज करने की तिथि: 4 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे) से 7 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे) तक.
- शुल्क: एक प्रश्न/उत्तर पर 50 (पहले यह शुल्क 100 था).
- समय सीमा समाप्त होने के बाद (07 सितंबर शाम 6 बजे के बाद) कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
SSC Combined Hindi Translators Exam 2025 : महत्वपूर्ण निर्देश
- उम्मीदवार अपनी Response Sheet का प्रिंटआउट ले लें क्योंकि निर्धारित समय के बाद यह उपलब्ध नहीं होगी.
- केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आपत्ति दर्ज की जा सकती है.
- समय सीमा का ध्यान रखना जरूरी है, नहीं तो आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- SBI PO Mains Admit Card 2025 जारी, 13 सितंबर को होगी परीक्षा, देखें डिटेल यहां

