SBI PO Mains Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रॉबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन्स परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड आज, 4 सितंबर 2025 को SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अपलोड किया गया. उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आप SBI PO Mains Admit Card 2025 डाउनलोड करने के अलावा अन्य जानकारी विस्तार से देखें.
SBI PO Mains Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में परीक्षा स्थल, परीक्षा का समय और महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं, जिन्हें ध्यान से पढ़ना आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें- NIRF MBA Ranking 2025: IIM बैंगलोर, कोझिकोड और लखनऊ टॉप 5 में, Management में Admission वाले देखें ये लिस्ट
SBI PO Mains 2025 परीक्षा तिथि
- परीक्षा की तारीख: 13 सितंबर 2025
- शिफ्ट: एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित होगी
- परीक्षा केंद्र: देशभर के विभिन्न शहरों में.
SBI PO Mains Admit Card 2025: परीक्षा पैटर्न और महत्व
SBI PO Mains 2025 परीक्षा उम्मीदवारों के लिए बेहद अहम है क्योंकि इसमें प्रदर्शन के आधार पर उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षा में उम्मीदवारों का मूल्यांकन रीजनिंग, डेटा एनालिसिस, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश और डेस्क्रिप्टिव टेस्ट जैसे सेक्शनों पर किया जाएगा.
SBI PO Mains Admit Card 2025: उम्मीदवारों के लिए निर्देश
- एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी साथ लाना अनिवार्य है.
- वैध फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि) परीक्षा केंद्र पर लाना जरूरी है.
- परीक्षा से पहले रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचना चाहिए ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: DU, JNU, BHU नहीं, IISc बैंगलोर और IIT Madras का जलवा, देखें लिस्ट

