21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NIRF MBA Ranking 2025: IIM बैंगलोर, कोझिकोड और लखनऊ टॉप 5 में, Management में Admission वाले देखें ये लिस्ट

NIRF MBA Ranking 2025 जारी हो गई है. IIM अहमदाबाद ने लगातार छठी बार पहला स्थान हासिल किया है, जबकि IIM लखनऊ ने लंबे समय बाद टॉप 5 में वापसी की है. IIM बैंगलोर दूसरे और IIM कोझिकोड तीसरे स्थान पर रहे. मैनेजमेंट में एडमिशन की सोच रहे छात्रों के लिए यह लिस्ट बेहद उपयोगी साबित होगी.

NIRF MBA Ranking 2025 in Hindi: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 की मैनेजमेंट कैटेगरी की लिस्ट शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी कर दी गई है. इस बार भी IIM अहमदाबाद ने लगातार छठी बार पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, IIM लखनऊ ने 2020 के बाद पहली बार टॉप 5 में जगह बनाई है, जो मैनेजमेंट छात्रों के लिए बड़ी खबर है. यहां आप NIRF MBA Ranking 2025 में मैनेजमेंट काॅलेजों की लिस्ट देखें.

NIRF MBA Ranking 2025 Highlights

  • IIM अहमदाबाद: लगातार 6वीं बार पहले स्थान पर.
  • IIM बैंगलोर: दूसरे और IIM कोझिकोड तीसरे स्थान पर.
  • IIT दिल्ली: एकमात्र IIT जो टॉप 10 में चौथे स्थान पर.
  • IIM लखनऊ: इस साल 5वें स्थान पर पहुंचकर टॉप 5 में वापसी की.
  • IIM कोलकाता: पिछली बार की तुलना में गिरावट के बाद 7वें स्थान पर.

इसे भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: DU, JNU, BHU नहीं, IISc बैंगलोर और IIT Madras का जलवा, देखें लिस्ट

NIRF Ranking 2025: टॉप 10 MBA कॉलेजों की लिस्ट

रैंकसंस्थान का नामशहरराज्यस्कोर
1IIM अहमदाबादअहमदाबादगुजरात83.32
2IIM बैंगलोरबेंगलुरुकर्नाटक81.16
3IIM कोझिकोडकोझिकोडकेरल77.90
4IIT दिल्लीनई दिल्लीदिल्ली76.25
5IIM लखनऊलखनऊउत्तर प्रदेश75.07
6IIM मुंबईमुंबईमहाराष्ट्र74.73
7IIM कोलकाताकोलकातापश्चिम बंगाल74.43
8IIM इंदौरइंदौरमध्य प्रदेश73.53
9XLRI (जमशेदपुर)जमशेदपुरझारखंड68.13
10IIT बॉम्बेमुंबईमहाराष्ट्र67.16

NIRF MBA Ranking 2025: क्यों महत्वपूर्ण है?

NIRF रैंकिंग छात्रों, अभिभावकों और रिसर्चर्स के लिए किसी भी संस्थान की क्वालिटी का पैमाना होती है. इसमें टीचिंग क्वालिटी, रिसर्च आउटपुट, ग्रेजुएशन आउटकम, सामाजिक समावेशिता और संस्थान की प्रतिष्ठा जैसे मानकों पर कॉलेजों को आंका जाता है. सही मैनेजमेंट कॉलेज चुनने में यह लिस्ट काफी मददगार साबित होती है.

NIRF MBA Ranking 2025 की लिस्ट यहां डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel