Railway JE recruitment 2025 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजीनियर-डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के 2569 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है.
आप कर सकते हैं आवेदन
जूनियर इंजीनियर-मटेरियल असिस्टेंट पद के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फिजिक्स एवं केमिस्ट्री विषयों के साथ बीएससी करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन या संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. पद के अनुसार योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा: अभ्यर्थी की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग को को तीन वर्ष की छूट दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें : JEE Main 2026 : छात्रों को जेईई मेन 2026 की तैयारी करायेगा आईआईटी कानपुर, शुरू किया फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स
चयन प्रक्रिया
जूनियर इंजीनियर पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो चरण (सीबीटी-1 एवं सीबीटी-2) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. सीबीटी-1 की अवधि 90 मिनट और सीबीटी-2 की अवधि 120 मिनट है. सीबीटी-1 में मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, जनरल साइंस पर आधारित कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, जबकि सीबीटी-2 में 150 प्रश्न होंगे, जो जनरल अवेयरनेस, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री, बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड एप्लीकेशन, बेसिक ऑफ एनवायरनमेंट एंड पॉल्यूशन कंट्रोल और टेक्निकल एबिलिटी पर आधारित होंगे. परीक्षा के पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
मिलेगा अच्छा वेतन
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-7 के अनुसार 35,400 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे. सामान्य श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पूर्व सैनिक, एससी/एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपये देने होंगे.
अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2025
विवरण देखें : https://rrbbilaspur.gov.in/file/notice/CEN%205_2025_JE_DMS_CMA_%20English_%2028.10.2025.pdf

