Power Grid recruitment : पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने फील्ड इंजीनियर एवं फील्ड सुपरवाइजर के कुल 1543 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 1543
फील्ड इंजीनियर
इलेक्ट्रिकल 532
सिविल 198
फील्ड सुपरवाइजर
इलेक्ट्रिकल 535
सिविल 193
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार 85
आवश्यक योग्यता
फील्ड इंजीनियर पदों के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री एवं एक वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. फील्ड सुपरवाइजर पद के लिए इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 29 वर्ष तय है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को 3 वर्ष एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें : Scholarship : मेधावी छात्रों को आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी वहानी स्कॉलरशिप 2026
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से टेक्निकल, अंग्रेजी, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और सामान्य जागरूकता विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.
वेतन
फील्ड इंजीनियर पद के लिए 30,000 से 1,20,000 रुपये प्रतिमाह और फील्ड सुपरवाइजर पद के लिए 23,000 से 1,05,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.\
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 17 सितंबर, 2025.
आवेदन शुल्क : फील्ड इंजीनियर पद के लिए 400 रुपये और फील्ड सुपरवाइजर के लिए 300 रुपये शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
विवरण देखें : https://www.powergrid.in/sites/default/files/job_opportunities_document/eng_of_FE_FTB.pdf

