10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पतंजलि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह 2 नवंबर को, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि

Patanjali University Convocation 2025: हरिद्वार में स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय में शिक्षा और संस्कार का संगम देखने को मिलेगा जब यहां 2 नवंबर 2025 को द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. इस खास मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. समारोह में शिक्षा, शोध और योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले छात्रों और रिसर्च स्कॉलर्स को सम्मानित किया जाएगा.

Patanjali University Convocation 2025: शिक्षा, योग और रिसर्च के लिए मशहूर पतंजलि विश्वविद्यालय में 2 नवंबर 2025 को दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है. इस खास मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी. इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव और कुलपति आचार्य बालकृष्ण की उपस्थिति कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायी बनाएगी.,

Patanjali University Convocation 2025: मेधावी छात्रों का सम्मान

इस दीक्षांत समारोह में कुल 1424 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. इनमें 744 स्नातक, 615 परास्नातक विद्यार्थी, 62 शोधार्थी और तीन विद्वान शामिल हैं जिन्हें डी.लिट की उपाधि दी जाएगी. इसके अलावा 54 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान न केवल उनके परिश्रम की पहचान है बल्कि आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा.

Patanjali University ने दी जानकारी

View this post on Instagram

A post shared by University of Patanjali (@uopharidwar)

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यह आयोजन न केवल विश्वविद्यालय के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण होगा.

पतंजलि विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह

पतंजलि विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह इस ज्ञान और शिक्षा की यात्रा में एक और प्रेरणादायक पड़ाव साबित होगा. यह विश्वविद्यालय वैदिक परंपराओं और आधुनिक शिक्षा का मेल कर रहा है. कार्यक्रम का आयोजन पतंजलि यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में होगा.

द्वितीय दीक्षांत समारोह पतंजलि विश्वविद्यालय के विकास की नई कहानी कहेगा. यह कार्यक्रम न सिर्फ विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का प्रतीक होगा, बल्कि भारत के शिक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और परंपरा के समन्वय का एक उदाहरण भी पेश करेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति इस अवसर को और भी ऐतिहासिक बना देगी.

यह भी पढ़ें: स्वस्थ धरती और सतत खेती की ओर बड़ा कदम, पतंजलि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सम्मेलन

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel