CUET UG 2025 Cancelled: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 की परीक्षा 15 मई को पूरे देश में आयोजित की जा रही है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर परीक्षा केंद्र में यह परीक्षा रद्द कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासनिक और तकनीकी कारणों के चलते श्रीनगर केंद्र पर परीक्षा नहीं हो सकी. इससे वहां परीक्षा देने पहुंचे सैकड़ों छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
परीक्षा रद्द होने का कारण
NTA ने स्पष्ट किया कि श्रीनगर केंद्र पर CUET UG परीक्षा आयोजित करने में आई तकनीकी समस्याओं और कुछ प्रशासनिक बाधाओं के कारण परीक्षा को स्थगित किया गया है. हालांकि, एजेंसी ने यह आश्वासन भी दिया है कि प्रभावित छात्रों के लिए जल्द ही नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट — cuet.samarth.ac.in पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें.
छात्रों की परेशानी
परीक्षा केंद्र पर पहुंचे कई छात्रों और उनके अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर की. कुछ छात्र सुबह से ही केंद्र पर इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें यह नहीं बताया गया कि परीक्षा रद्द क्यों हुई और अगली तारीख क्या होगी. इससे छात्रों में भ्रम और तनाव की स्थिति बनी रही.
Also Read: UPSC CSE 2025: प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड जारी, तैयारी में मदद करेंगे ये महत्वपूर्ण प्रश्न
NTA की प्रतिक्रिया
NTA ने छात्रों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि वे स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत हैं. एजेंसी जल्द ही नई तारीख की घोषणा करेगी और छात्रों को ईमेल व SMS के जरिए जानकारी दी जाएगी. CUET UG 2025 देशभर के विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें लाखों छात्र भाग लेते हैं.
Als Read: CJI BR Gavai Education: शिक्षा ने रखी न्याय की नींव, ऐसी रही है नए चीफ जस्टिस की काॅलेज लाइफ