NIT Patna Admission 2025 in Hindi: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (NIT) पटना में अंडरग्रेजुएट (यूजी), पोस्टग्रेजुएट (पीजी) और डॉक्टरेट लेवल पर कोर्सेज में में एडमिशन दिया जाता है. यहां एडमिशन के लिए नेशनल लेवल के एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद मिलता है. अगर आप भी एनआईटी पटना में पढ़ने का सपना देख रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है क्योंकि यहां आपको एनआईटी पटना में एडमिशन प्रोसेस से लेकर प्लेसमेंट रिकाॅर्ड (NIT Patna Admission 2025) तक की पूरी जानकारी दी जा रही है.
एनआईटी पटना में एडमिशन कैसे होता है? (NIT Patna Admission 2025)
एनआईटी पटना में एडमिशन प्रोसेस (NIT Patna Admission Process 2025) इस प्रकार है-
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोाॅजी (एनआईटी) पटना में UG, PG और डॉक्टरेट (PhD) लेवल पर 40 अधिक कोर्सेज के लिए एडमिशन विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से होता है. जिनके बारे में यहां बताया जा रहा है-
UG कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस (NIT Patna Admission 2025)
एनआईटी पटना में बीटेक और बी.आर्क जैसे UG कोर्स 4 और 5 साल के होते हैं. इन कोर्सेज में प्रवेश जेईई मेन (JEE Main) और नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) परीक्षा के स्कोर के आधार पर होता है. प्रवेश के लिए छात्र को जेईई मेन के परिणाम आने के बाद जोसा काउंसलिंग में रजिस्टर करना पड़ता है. UG कोर्सेज के लिए काउंसलिंग जुलाई या अगस्त में होती है। बीटेक कोर्स का कुल शुल्क लगभग 5 या 6 लाख रुपये तक होता है.
यह भी पढ़ें- Bihar Top ITI College: ये हैं बिहार के टॉप आईटीआई कॉलेज, जानें कैसे लें एडमिशन
PG कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस (NIT Patna Admission 2025)
एनआईटी पटना में एम.टेक, एमयूआरपी और एकीकृत एम.एससी जैसे PG कोर्सेस होते हैं। इन कोर्सेस में प्रवेश GATE और NIMCET परीक्षा के स्कोर के आधार पर होता है। इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया होती है। विदेशी छात्रों के लिए प्रवेश DASA (Direct Admission of Students Abroad) स्कीम के तहत होता है
PhD कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस (NIT Patna Admission 2025)
एनआईटी पटना में PhD के लिए प्रवेश संस्थान आधारित परीक्षा के बाद किया जाता है, जिसके बाद इंटरव्यू (PI Round) लिया जाता है. इसके अलावा, GATE, CEED, UGC, या CSIR जैसे मान्य स्कोर वाले छात्र भी PhD प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Career options after 12th: इन विषयों का चयन कर आप अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं
एनआईटी पटना का प्लेसमेंट रिकॉर्ड (NIT Patna Placement in Hindi)
एनआईटी पटना ने 2024-25 के लिए प्लेसमेंट ब्रोशर जारी किया था और इसमें 2024 के प्लेसमेंट डेटा को शामिल किया गया है. सबसे ज्यादा पैकेज 45 लाख रुपये प्रति वर्ष का दिया गया. इसके अलावा सबसे कम पैकेज 6 लाख रुपये प्रति वर्ष का दिया गया। सबसे ज्यादा प्लेसमेंट मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में हुआ था और 103 से ज्यादा कंपनियों ने छात्रों को जाॅब ऑफर दिए. वहीं, नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 रिपोर्ट के अनुसार, एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए एनआईटी पटना में प्रभावशाली बी.टेक प्लेसमेंट हुआ. 620 से अधिक ग्रेजुएट्स में से लगभग 600 ने 9.5 LPA के औसत वेतन के साथ प्लेसमेंट हासिल किया.

