Nepal Politics: नेपाल इस समय बड़े राजनीतिक बदलावों के दौर से गुजर रहा है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद देश में नया नेता चुनने की कवायद तेज हो गई है. जनता और प्रदर्शनकारी लगातार मांग कर रहे हैं कि सत्ता की कमान ऐसे नेता को दी जाए, जो जनता की आवाज उठाते रहे हों. ऐसे माहौल में सबसे ज्यादा चर्चा में जो नाम है, वह है रबी लामिछाने. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में.
कौन हैं रबी लामिछाने?
रबी लामिछाने नेपाल के चर्चित पत्रकार और टीवी प्रेजेंटर रहे हैं. 14 सितंबर 1974 को भक्तपुर में जन्मे रबी ने मीडिया जगत में अपने सवालों और जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाकर खास पहचान बनाई. उनका टीवी शो देशभर में काफी लोकप्रिय हुआ. राजनीति में आने से पहले ही उन्होंने युवाओं के बीच मजबूत पकड़ बना ली थी.
शिक्षा और करियर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रबी लामिछाने की शुरुआती पढ़ाई भृकुटी सेकेंडरी स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने रत्न राज्य कैंपस से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की. हायर एजुकेशन के लिए वे अमेरिका चले गए और वहां पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर डिग्री हासिल की. अमेरिका में उन्होंने पढ़ाई के दौरान एक सैंडविच आउटलेट में मैनेजर के रूप में भी काम किया.
राजनीति की ओर कदम
2022 में रबी लामिछाने ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी (RSP) की स्थापना की। पहली बार चुनाव लड़ते हुए उनकी पार्टी ने 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 20 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया. इसके दम पर वे सत्ता गठबंधन का हिस्सा बने और उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पद भी संभाला.
जेल से बाहर आने के बाद बढ़ा प्रभाव
रबी लामिछाने को कुछ समय पहले कोऑपरेटिव घोटाले के मामले में जेल भी जाना पड़ा. हालांकि, समर्थकों का कहना है कि यह राजनीतिक साजिश थी. जेल से बाहर आने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई और अब उन्हें नेपाल के अगले प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत

