MPESB Paryavekshak 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) भर्ती परीक्षा – 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने पदों के लिए आवेदन किया था, वे अब एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एमपीईएसबी पर्यवेक्षक परीक्षा 2025 के मुख्य विवरण
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: एडमिट कार्ड 28 फरवरी 2025 से जारी किए जा चुके हैं.
- परीक्षा तिथि: भर्ती परीक्षा 7 मार्च 2025 से शुरू होने वाली है.
- कुल पद: महिला पर्यवेक्षक पदों के लिए कुल 660 रिक्तियां हैं.
- परीक्षा मोड: परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में आयोजित की जाएगी.
- वेतन सीमा: चयनित उम्मीदवारों का वेतन 25,800 रुपये से 80,000 रुपये के बीच होगा.
MPESB Paryavekshak 2025: चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी: सीबीटी जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी और बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र पर प्रश्न होंगे.
- दूसरे चरण की मेरिट सूची: परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी.
- तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा.
- मेडिकल परीक्षा: उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
1. सबसे पहले अभ्यर्थी MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
2. दूसरे चरण में होमपेज पर टेस्ट एडमिट कार्ड-पर्यवेक्षक भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
3. तीसरे चरण में आवेदन संख्या, जन्म तिथि, माता के नाम के पहले 2 अक्षर और आधार का अंतिम अंक दर्ज करें.
4. चौथे चरण में पेपर का चयन करें.
5. आखिरी चरण में आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, इसे नीचे डाउनलोड पर क्लिक करके सेव कर लें.