10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahatma Gandhi Slogan in Hindi 2025: सत्य और अहिंसा के साथ जिंदगी संवारें, ‘बापू’ के नारे युवाओं के लिए प्रेरणा

Mahatma Gandhi Slogan in Hindi 2025: महात्मा गांधी के नारे आज भी हमारी जिंदगी में प्रेरणा देते हैं. उनके “सत्य” और “अहिंसा” के संदेश हमें सही राह दिखाते हैं. ये नारे न सिर्फ हमारे व्यवहार को सुधारते हैं, बल्कि सोचने का नजरिया भी बदल देते हैं. 2025 में भी उनके संदेश युवाओं और छात्रों के लिए बहुत मायने रखते हैं.

Mahatma Gandhi Slogan in Hindi 2025: महात्मा गांधी, जिन्हें हम राष्ट्रपिता, बापू और महात्मा के नाम से जानते हैं, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे. उनका जीवन सत्य, अहिंसा और त्याग का प्रतीक रहा. हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti in Hindi) मनाई जाती है, जिसे विश्व स्तर पर अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. गांधी जी ने अपनी दूरदर्शिता और विचारों से देशवासियों को सिखाया कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही जीवन में सच्ची सफलता और शांति मिलती है. उनके नारे और स्लोगन (Mahatma Gandhi Slogan in Hindi 2025) आज भी युवाओं और सभी नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

महात्मा गांधी के स्लोगन (Mahatma Gandhi Slogan in Hindi 2025)

महात्मा गांधी के स्लोगन (Mahatma Gandhi Slogan in Hindi 2025) इस प्रकार हैं-

  • Do or Die (करो या मरो) – अपने लक्ष्य के लिए पूरी मेहनत करो.
  • Quit India (भारत छोड़ो आंदोलन) – स्वतंत्रता के लिए साहस दिखाओ.
  • Where there is love, there is life (जहां प्रेम है, वहां जीवन है) – प्रेम जीवन की असली शक्ति है.
  • God has no religion (ईश्वर की कोई धर्म नहीं) – सभी धर्मों का समान सम्मान.
  • Where there is purity, there is fearlessness (जहां शुद्धता है, वहां निडरता है) – नैतिकता से डर दूर होता है.
  • Seeking someone’s favor is like selling one’s freedom (किसी की कृपा माँगना अपनी स्वतंत्रता बेचना है) – आत्मनिर्भर बनो.
  • Misusing the ears pollutes and disturbs the mind (कानों का गलत इस्तेमाल मन को अशुद्ध करता है) – ध्यान और समझदारी से सुनो.
  • The heart has no language; it speaks to the heart (हृदय की कोई भाषा नहीं होती, यह हृदय से हृदय तक बोलता है) – भावनाओं की शक्ति.
  • I am ready to die, but there is no reason for which I am willing to kill (मैं मरने को तैयार हूं, लेकिन मारने को नहीं) – अहिंसा का संदेश.
  • Democracy requires education, not superficial knowledge (लोकतंत्र के लिए शिक्षा जरूरी है, सतही ज्ञान नहीं) – शिक्षित नागरिक ही मजबूत लोकतंत्र बनाते हैं.
  • We must live as if we were to die tomorrow; we must learn as if we were to live for years (ऐसा जियो मानो कल मरने वाले हो; ऐसा सीखो मानो हजारों साल जीना है) – जीवन और शिक्षा का सही दृष्टिकोण.
  • It is a sin to make a mistake, but it is an even greater sin to hide it (गलती करना पाप है, लेकिन उसे छुपाना और बड़ा पाप) – ईमानदारी से जीवन जियो.
  • An eye for an eye will make the whole world blind (आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देगी) – बदले की भावना छोड़ो.
  • Freedom is not worth having if it does not include the freedom to make mistakes (स्वतंत्रता का मूल्य तभी है जब उसमें गलतियां करने की स्वतंत्रता हो) – सीखने की आजादी जरूरी है.
  • The best way to find yourself is to lose yourself in the service of others (खुद को पाने का सबसे अच्छा तरीका दूसरों की सेवा में खो जाना है) – सेवा ही सच्ची पहचान है.
  • Happiness is when what you think, what you say, and what you do are in harmony (सुख वह है जब सोच, वचन और क्रिया एक हों) – जीवन का संतुलन.
  • It is health that is real wealth and not pieces of gold and silver (सच्ची दौलत स्वास्थ्य है, सोना नहीं) – स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है.
  • Strength does not come from physical capacity, it comes from indomitable will (शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं, अटूट इच्छा से आती है) – इच्छाशक्ति की ताकत.
  • The future depends on what you do today (भविष्य आज किए गए कर्मों पर निर्भर करता है) – समय का सदुपयोग करो.
  • Satisfaction lies in the effort, not in the attainment (संतोष प्रयास में है, उपलब्धि में नहीं) – प्रयास का महत्व समझो.

इसे भी पढ़ें- Mahatma Gandhi Quotes in Hindi 2025: गांधीजी के सबसे प्रभावशाली विचार, सीखें सफलता, सच्चाई और अहिंसा की राह

शिक्षा में बापू की थी खास रुचि (Gandhi Jayanti in Hindi)

महात्मा गांधी को बचपन से ही पढ़ाई और स्कूल की शिक्षा में खास रुचि थी. खेलों में उनकी दिलचस्पी कम थी और उनकी लिखावट भी बहुत अच्छी नहीं थी. गांधी जी ने अपनी आत्मकथा में खुद बताया कि उनकी हेंडराइटिंग पर कई बार मेहनत करने के बावजूद सुधार नहीं आया. इसके बावजूद उन्होंने हमेशा दूसरों को अच्छी लिखावट अपनाने और पढ़ाई पर ध्यान देने की प्रेरणा दी. 

स्टूडेंट्स के लिए महात्मा गांधी का संदेश (Gandhi Jayanti in Hindi)

गांधी जी को किताबों और ज्ञान हासिल करने में ज्यादा आनंद आता था, जबकि खेलों में उनकी रुचि थोड़ी सीमित थी. गांधी जी का मानना था कि शिक्षा और पढ़ाई ही जीवन में सही दिशा देने वाली शक्ति है. वे चाहते थे कि बच्चे अपनी पढ़ाई और लेखन पर ध्यान दें और खुद को लगातार सुधारें. इस तरह, गांधी जी ने शिक्षा को अपने जीवन का अहम हिस्सा माना और बच्चों को भी इसे अपनाने की सलाह दी.

इसे भी पढ़ें- Speech on Gandhi Jayanti in Hindi: गांधी जयंती पर भाषण ऐसे दें, ‘बापू’ के सम्मान में नम हो जाएंगी आंखें

यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी पर 10 लाइन, बापू की जयंती से पहले जरूर पढ़ लें | 10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi 2025

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel