JPSC JET 2025 News: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की ओर से आयोजित होने वाले झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 (JET 2025) की परीक्षा के लिए अगर आप अब तक आवेदन नहीं कर पाये, तो चिंता न करें. जीपीएससी ने ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है. अब आप 30 अक्टूबर तक JPSC JET के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. JPSC ने कहा है कि अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे. 1 से 3 नवंबर तक आवेदन में सुधार का मौका मिलेगा. यह परीक्षा विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण है.
30 अक्टूबर की रात 11:45 बजे तक कर सकेंगे आवेदन
विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए यह परीक्षा बेहद महत्वपूर्ण है. जेपीएससी ने कहा है कि अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 30 अक्टूबर 2025 की रात 11:45 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 31 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक परीक्षा शुल्क का अभ्यर्थी भुगतान कर सकेंगे. अगर आवेदन में कोई गलती हो गयी हो, तो इसके लिए करेक्शन विंडो से 1 से 3 नवंबर की शाम 5 बजे तक उसमें संशोधन कर सकेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
JPSC JET 2025 News: सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति की योग्यता तय करता है यह परीक्षा
जेपीएससी ने रविवार 6 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी. साथ ही इस संबंध में सूचना भी प्रकाशित कर दिया. कई अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ाने की जेपीएससी से मांग की थी. उनकी मांग पर ही आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. जेपीएससी ने कहा है कि विज्ञापन की अन्य शर्तें पहले की तरह ही रहेंगी. झारखंड पात्रता परीक्षा (JET 2025) से विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति की योग्यता तय होगी. इसके माध्यम से पीएचडी में नामांकन भी होगा.
इसे भी पढ़ें
सिमडेगा के मां बाघ चंडी मंदिर में तोड़फोड़ से ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम
LPG Cylinder Blast: धनबाद के तेतुलमारी में गैस सिलेंडर विस्फोट में एक की मौत, एक घायल
रतन टाटा, सुधा मूर्ति की श्रेणी में झारखंड की बेटी शुभांशी चक्रवर्ती, मिला ‘महात्मा अवार्ड 2025’
जमशेदपुर में 8 अक्टूबर तक हर दिन होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

