UP PCS 2025: उत्तर प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा (UP PCS Exam 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद होने वाली है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख निर्धारित कर दी गई है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स अब तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इसमें अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.
यूपी पीसीएस 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2025 से शुरू है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 24 मार्च 2025 तक का का समय दिया गया है. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 2 अप्रैल 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
UP PCS 2025 Application Form: कैसे करें आवेदन?
- इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर UPPSC PCS Exam 2025 Application के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद Apply Online के लिंक पर जाना होगा.
- अब मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
UPPSC PCS Exam 2025 Application यहां डायरेक्ट लिंक से आवेदन करें.
यूपी पीसीएस परीक्षा में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को फीस जमा करना जरूरी है. इसमें जनरल, ओबीसी के लिए फीस 125 रुपये है. वहीं, एससी और एसटी के लिए फीस 65 रुपये है. इसके अलावा दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार 25 रुपये में आवेजन कर सकते हैं.
UP PCS Exam Date: जानें कब होगी पीसीएस परीक्षा?
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, UP PCS प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को होगा. इस साल परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय मिलने वाला है. बता दें कि पिछले साल के यूपी पीसीएस परीक्षा के प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी हुआ है. मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन चल रहा है. पिछले साल की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद ही इस साल वाली परीक्षा का आयोजन होगा.