21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छूट न जाए रेलवे की ये भर्ती, 2500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, सैलरी होगी 35400 रुपये

RRB JE Recruitment 2025 Application: रेलवे में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से जूनियर इंजीनियर के 2569 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो जल्द से जल्द अप्लाई करें.

RRB JE Recruitment 2025 Railway Job: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट आ गई है. RRB की ओर से जूनियर इंजीनियर (RRB JE Recruitment 2025) के 2569 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है और अब आवेदन की आखिरी तारीख करीब है. अगर आप अब तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं तो जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर लें, क्योंकि 10 दिसंबर के बाद आवेदन विंडो बंद हो जाएगी.

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पहले 3 दिसंबर 2025 तक का समय मिला था. इसमें आवेदन करने के लिए अब 10 दिसंबर तक का समय है.

RRB JE Recruitment 2025 Application: रेलवे जेई भर्ती में ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrcb.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर RRB JE Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा. अपनी बेसिक डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  • अब लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें.
  • फॉर्म सबमिट कर लें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें.

RRB JE Junior Engineer Recruitment 2025 Notification यहां चेक करें.

Railway JE Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

RRB JE के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BTech या BE की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा भी मान्य है. अगर आप फाइनल ईयर में हैं और आपका रिजल्ट आ चुका है, तभी आप आवेदन कर सकते हैं.

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से ज्यादा और 33 साल से कम होनी चाहिए. आरक्षण के अनुसार उम्र में छूट भी मिलेगी. इसलिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन में पूरी डिटेल जरूर चेक करें.

Railway JE Salary: रेलवे में जेई की कितनी होगी सैलरी?

जूनियर इंजीनियर पद पर चयन होने के बाद कैंडिडेट्स को पे लेवल 6 के हिसाब से सैलरी मिलेगी. इसमें बेसिक पे 35,400 रुपये है. इसके अलावा DA, HRA और अन्य अलाउंस मिलाकर इन-हैंड सैलरी काफी अच्छी हो जाती है. रेलवे की नौकरी में सुविधा और स्थिरता भी मिलती है, जो इसे और आकर्षक बनाती है.

ये भी पढ़ें: सरकारी बीमा कंपनी में नौकरी पाने का मौका, सैलरी 85000 से ज्यादा

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel