16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamia New Exam Rule: जामिया ने बदले परीक्षा नियम, इंटरनल में फेल हुए तो गंवाना पड़ेगा पूरा साल

Jamia New Exam Rule: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने परीक्षा नियमों में बदलाव करते हुए इंटरनल एग्जाम पास करना अनिवार्य कर दिया है. अब UG और PG कोर्सेज में छात्रों को इंटरनल और फाइनल दोनों में 40-40 प्रतिशत अंक लाना होगा, अन्यथा पूरा साल गंवाना पड़ेगा.

Jamia New Exam Rule: दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने अपने परीक्षा नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब छात्रों के लिए इंटरनल परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसका मतलब है कि यदि कोई छात्र इंटरनल एग्जाम में पास नहीं होता, तो वह एंड-सेमेस्टर यानी फाइनल परीक्षा में शामिल होने का मौका ही खो देगा. यह नया नियम 2025-26 शैक्षणिक सत्र से लागू होगा.

इंटरनल और फाइनल दोनों में पास होना जरूरी

जामिया की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेज में नई 40:40 मूल्यांकन प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत छात्रों को इंटरनल असेसमेंट और फाइनल परीक्षा दोनों में न्यूनतम 40-40 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा. दोनों में पास होना अनिवार्य है, तभी कोर्स पूरा माना जाएगा.

पुराने नियम खत्म, सभी कोर्स पर समान प्रणाली

अब तक विश्वविद्यालय में कोर्स के हिसाब से अलग-अलग मूल्यांकन मॉडल अपनाए जाते थे. उदाहरण के लिए, साइंस कोर्सेज में 40:60 का फॉर्मूला लागू था, जबकि मानविकी और सामाजिक विज्ञान के विषयों में 25:75 का अनुपात था. लेकिन अब यह अंतर खत्म हो जाएगा और सभी कोर्सेज में एक समान नियम लागू होंगे.

किन्हें मिलेगी छूट?

हालांकि सभी कोर्स इस नए नियम के दायरे में नहीं आएंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि AICTE, COA, DCI, NCTE और BCI जैसी नियामक संस्थाओं के अधीन आने वाले कोर्सेज को इस नई मूल्यांकन प्रणाली से छूट दी गई है.

थ्योरी परीक्षा का समय भी घटा

जामिया प्रशासन ने थ्योरी परीक्षा की अवधि में भी बदलाव किया है. अब तक थ्योरी परीक्षा तीन घंटे की होती थी, लेकिन अब इसे घटाकर दो घंटे का कर दिया गया है. विश्वविद्यालय का कहना है कि इस कदम से परीक्षा प्रक्रिया अधिक प्रभावी और समयबद्ध हो जाएगी.

लैब आधारित कोर्सेज के लिए अलग व्यवस्था

लैब बेस्ड कोर्सेज में अभी भी 50:50 मूल्यांकन मॉडल लागू रहेगा. हालांकि यहां भी छात्रों को पास होने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में न्यूनतम 40-40 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें: Success Story: बिहार की बेटी का कमाल, गटर किनारे कपड़े बेचने वाली युवती आज अधिकारी के पद पर

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel