GATE 2026: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए बड़ी खबर है. IIT गुवाहाटी द्वारा आयोजित होने वाली GATE 2026 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब यह प्रक्रिया 28 अगस्त 2025 से शुरू होगी. पहले रजिस्ट्रेशन की तारीख 25 अगस्त तय की गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे तीन दिन के लिए टाल दिया गया है.
GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे शिक्षा मंत्रालय के तहत IISc बेंगलुरु और IITs मिलकर आयोजित करते हैं. इसका आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में किया जाता है.
GATE 2026 की महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन शुरू: 28 अगस्त 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 28 सितंबर 2025
- लेट फीस के साथ आवेदन: 9 अक्टूबर 2025 तक
- परीक्षा तिथियां: 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026
आवेदन शुल्क
- महिला / SC / ST / PwD उम्मीदवार: 1000 रुपए (28 अगस्त–28 सितंबर),1500 रुपए (29 सितंबर–9 अक्टूबर)
- अन्य सभी उम्मीदवार (भारतीय और विदेशी): 2000 रुपए (28 अगस्त–28 सितंबर), 2500 रुपए (29 सितंबर–9 अक्टूबर)
ऐसे करें GATE 2026 के लिए आवेदन:
- आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं.
- “GATE 2026 Registration” लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी जानकारी भरें और लॉग इन करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन जमा करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
परीक्षा पैटर्न
GATE परीक्षा में कुल 100 अंक होते हैं. इसमें 15 अंक का जनरल एप्टीट्यूड और 85 अंक का विषय आधारित प्रश्न होते हैं. प्रश्नों में MCQ, MSQ और NAT शामिल होते हैं. केवल MCQ में निगेटिव मार्किंग लागू होगी.
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी! पटना हाईकोर्ट में बंपर भर्ती शुरू, 81000 तक मिलेगी सैलरी

