19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICAI CA Exam 2025: आईसीएआई सीए मई सेशन के लिए एग्जाम शेड्यूल आउट

ICAI CA Exam 2025: भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) ने मई 2025 में होने वाली सीए (CA) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 2 मई से 21 मई तक आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 3 मुख्य परीक्षाएं हैं, जिसमें फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा शामिल हैं.

ICAI CA Exams 2025: मई 2025 में आयोजित होने वाली आईसीएआई सीए परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई है. चार्टर्ड अकाउंटेंट इंस्टीट्यूट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर सीए परीक्षा फॉर्म के लिए मई 2025 की जानकारी उपलब्ध कराई है.

सीए परीक्षा का शेड्यूल जारी

भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) ने मई 2025 में होने वाली सीए (CA) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 2 मई से 21 मई तक आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 3 मुख्य परीक्षाएं – फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा शामिल हैं.

कब से शुरू होंगे आवेदन

आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च, 2025 से शुरू होगी. परीक्षार्थी 14 मार्च तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं, जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च, 2025 है. परीक्षार्थी अधिक जानकारी के लिए ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

परीक्षा का समय

परीक्षा विभिन्न भारतीय और अंतरराष्ट्रीय केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा, जबकि इंटरमीडिएट और फाइनल के पेपर 2 बजे से 5 बजे तक तीन से चार घंटे के लिए होंगे.

जानें परीक्षा की डेट

साथ ही इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षा ग्रुप I: 3, 5 और 7 मई और ग्रुप II: 9, 11 और 14 मई , फाइनल कोर्स परीक्षा ग्रुप I: 2, 4 और 6 मई ,ग्रुप II: 8, 10 और 13 मई ,इंटरनेशनल टैक्सेशन – एसेसमेंट टेस्ट (INTT – AT):10 और 13 मई और फाउंडेशन कोर्स परीक्षा 15, 17, 19 और 21 मई 2025 को आयोजित कराने की तारीखें घोषित की गई हैं.

कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

विद्यार्थी आवेदन करने के लिए ICAI का ऑनलाइन पोर्टल उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, परीक्षार्थी परीक्षा शहर और अन्य विवरणों में बदलाव के लिए 18 से 20 मार्च 2025 तक सुधार विंडो का उपयोग कर सकते हैं.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel