IAS Abhishek Prakash Success Story: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों पर सस्पेंड हंटर चला है. इस कड़ी में औद्योगिक विकास विभाग के सचिव और इन्वेस्ट यूपी के CEO रह चुके IAS अभिषेक प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है. आईएएस अभिषेक प्रकाश का नाम राज्य के सीनियर ऑफिसर्स की लिस्ट में शामिल है. बता दें कि उनका नाम यूपीएससी के टॉपर लिस्ट में भी शामिल हो चुका है. आइए उनके एजुकेशन और करियर को करीब से जानते हैं.
Who is IAS Abhishek Prakash: कौन हैं आईएएस अभिषेक प्रकाश?
आईएएस अभिषेक प्रकाश साल 2006 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा साल 2006 में शानदार रैंक से क्रैक की थी. मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं. उनका जन्म साल 1982 में हुआ था. शुरू से पढ़ाई में अव्वल अभिषेक प्रकाश ने 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करने का मन बनाया.
IAS Abhishek Prakash College Name: इस कॉलेज से की है पढ़ाई
12वीं के बाद आईएएस अभिषेक प्रकाश ने देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की में दाखिला लिया. उन्होंने उन्होंने साल 2000 से 2004 के बीच आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की है. इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की.
मास्टर्स पूरा होने के बाद वो सिविल सर्विस की तैयारी में लग गए. IAS अभिषेक प्रकाश को यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में कुल 1327 नंबर प्राप्त हुए थे. उन्हें लिखित परीक्षा में 1132 नंबर मिला था. वहीं, इंटरव्यू राउंड में उन्हें 195 नंबर प्राप्त हुआ था. अभिषेक प्रकाश ने महज 24 की उम्र में ही यह परीक्षा क्रैक की थी.
UPSC Toppers List में आया नाम
उन्होंने साल 2006 की सिविल सर्विस परीक्षा को रैंक 8 के साथ क्रैक किया. उनका नाम टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हुआ था. इसके बाद उन्हें पहले नागालैंड कैडर मिला. बाद में उनकी पोस्टिंग यूपी कैडर में हुई. बता दें कि वो राजधानी लखनऊ में कई अहम पद पर तैनात रह चुके हैं.

