22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

45+ उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, इन पदों पर मिल सकती है सरकारी नौकरी

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी के मौके सिर्फ 18 से 30 साल तक सीमित नहीं हैं. 40 से 45 साल की उम्र में भी कई पदों पर आवेदन किया जा सकता है. विश्वविद्यालय फैकल्टी, पीएसयू, राज्य सेवा और संविदा नौकरियों में वरिष्ठ पदों तक अवसर मौजूद हैं.

Sarkari Naukri: भारत में सरकारी नौकरी को लोग हमेशा से सबसे सुरक्षित और स्थायी करियर विकल्प मानते हैं. आम धारणा है कि सरकारी नौकरी पाने का अवसर सिर्फ 18 से 30 साल की उम्र तक ही होता है, लेकिन यह पूरी तरह सही नहीं है. अगर आपकी उम्र 40 या उससे अधिक है, तब भी आपके पास कई सरकारी नौकरियों के विकल्प मौजूद हैं.

सरकारी नौकरी की आयु सीमा

सरकारी नौकरियों के लिए न्यूनतम आयु आमतौर पर 18 वर्ष होती है. वहीं, अधिकतम आयु सीमा पद, परीक्षा और आरक्षण के आधार पर तय होती है. सामान्य श्रेणी के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 से 32 वर्ष तक होती है. ओबीसी उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलती है और वे 35 से 37 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं. एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यह सीमा और भी बढ़ा दी जाती है. वे 40 से 45 वर्ष तक सरकारी नौकरियों के लिए पात्र हो सकते हैं.

25 की उम्र के बाद उपलब्ध मौके

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के अंतर्गत आने वाली परीक्षाएं जैसे SSC CGL, CHSL, MTS और CPO में उम्मीदवारों को 25 से 32 साल की आयु तक आवेदन करने का अवसर मिलता है. स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित प्रशासनिक, राजस्व, पुलिस और शिक्षा विभाग की नौकरियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक निर्धारित होती है. रेलवे भर्ती में एनटीपीसी, ग्रुप-डी, टेक्नीशियन और जेई जैसी पोस्टों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 30 से 33 वर्ष तक रखी जाती है. बैंकिंग सेक्टर की नौकरियों, विशेषकर पीओ और अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 से 32 वर्ष तक होती है. शिक्षक भर्ती में PRT, TGT और PGT पदों पर उम्मीदवार 30 से 35 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं.

35 की उम्र के बाद भी मौके

स्टेट पीसीएस सीनियर पद के लिए कई राज्यों में अधिकतम आयु सीमा 37 से 40 वर्ष तक रहती है. इस आयु वर्ग के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी फैकल्टी पदों पर, असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर तक की नौकरियों में उम्मीदवारों को 35 से 45 वर्ष तक आवेदन का अवसर मिलता है. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) जैसे BHEL, ONGC और GAIL जैसी संस्थाओं में प्रबंधकीय और वरिष्ठ तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवार 40 से 45 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं. संविदा नौकरियां भी 40 साल या उससे अधिक उम्र के उम्मीदवारों को अवसर प्रदान करती हैं. कई विभागों में कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड पदों के लिए इस आयु वर्ग के लोग पात्र माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Success Story: बिहार की बेटी का कमाल, गटर किनारे कपड़े बेचने वाली युवती आज अधिकारी के पद पर

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel