36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Youngest PhD Holder: कौन हैं 13 में ग्रेजुएशन, 22 में PhD करने वाली नैना? जानें Table Tennis Star से Doctorate तक का सफर

Youngest PhD Holder: नैना जायसवाल ने 17 साल की उम्र में PhD की पढ़ाई शुरू की थी. 22 की उम्र में वह भारत की सबसे कम उम्र की PhD धारक महिला भी बन गईं. नैना एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं. वह भारत की पहली लड़की थीं जिन्हें ITTF वर्ल्ड होप्स टीम के लिए चयनित किया गया था.

Youngest PhD Holder in Hindi: हर कोई अपने जीवन में जल्दी सफल होना चाहता है. हालांकि अगर सपना कुछ बड़ा करने का है तो फिर सही दिशा में मेहनत और प्रयास करना जरूरी है. जब 8वीं या 10वीं की पढ़ने की उम्र में कोई पीएचडी की डिग्री हासिल कर ले तो फिर इसे असाधारण उपब्लिध ही कहा जाएगा. ऐसी ही एक प्रभावशाली काम किया है नैना जायसवाल (Naina Jaiswal) ने. नैना भारत की सबसे कम उम्र में PhD होल्डर हैं और उनकी प्रतिभा सिर्फ पढ़ाई तक ही बल्कि टेबल टेनिस तक दिखी है. आइए जानते हैंनैना जायसवाल की सफलता (Success Story of Youngest PhD Holder Naina Jaiswal) की कहानी.

ऐसी रही है सफलता की यात्रा (Youngest PhD Holder Naina Jaiswal)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नैना जायसवाल हैदराबाद की रहने वाली हैं. नैना के माता-पिता ने उन्हें होमस्कूलिंग का विकल्प दिया, जिससे वह पढ़ाई और खेल दोनों में संतुलन बना सकीं. नैना ने 8 वर्ष की उम्र में ही 10वीं की परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया था. इसके बाद उन्होंने मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की डिग्री हासिल की. 15 की उम्र में उन्होंने हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से पाॅलिटिकल साइंस में मास्टर्स किया. उनके पास कानून की डिग्री भी है.

यह भी पढ़ें- Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय

कब शुरू की PhD की पढ़ाई? (Youngest PhD Holder Naina Jaiswal)

17 की उम्र में नैना ने PhD की पढ़ाई शुरू कर दी थी और 22 में वह भारत की सबसे कम उम्र की PhD धारक महिला भी बन गईं. उन्होंने अपने रिसर्च सब्जेक्ट में महिला सशक्तिकरण में माइक्रोफाइनेंस के योगदान के बारे में बताया. पढ़ाई के अलावा नैना एक स्पोर्ट एथलीट हैं और वह टेबल टेनिस खिलाड़ी के तौर पर नेशनल और दक्षिण एशियाई चैंपियन रह चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- MBA Admission: अब हिंदी में भी कर सकेंगे MBA, इस काॅलेज के फैसले से मैनेजमेंट पढ़ाई होगी आसान

डॉ. नैना जायसवाल: अद्वितीय उपलब्धियां (Youngest PhD Holder).

Youngest PhD Holder Naina Jaiswal की उपलब्धियां इस प्रकार हैं-

  • 8 वर्ष की उम्र में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की
  • 10 वर्ष की उम्र में इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा पास की
  • 13 वर्ष की उम्र में सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद से पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की
  • 15 वर्ष की उम्र में उस्मानिया विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की, जिससे वह एशिया की सबसे कम उम्र की पोस्टग्रेजुएट बनीं
  • 17 वर्ष की उम्र में पीएचडी की पढ़ाई शुरू की और 22 वर्ष की उम्र में भारत की सबसे कम उम्र की महिला पीएचडी धारक बनीं.

यह भी पढ़ें- UPSC Topper Marriage: आईएएस टॉपर की शादी BPSC टॉपर से, दोनों की डिग्रियां जानकर हो जाएंगे हैरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel