MBA Admission in Hindi: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने अब हिंदी और उड़िया भाषा में भी MBA कोर्स शुरू कर दिया है. इससे उन छात्रों को फायदा मिलेगा जो इंग्लिश के कारण उच्च शिक्षा से दूर हो जाते थे. अब छात्र अपनी मातृभाषा में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकेंगे. यह संस्थान की नई पहल है. आइए जानते हैं IGNOU MBA Admission के बारे में विस्तार से.
10 और भारतीय भाषाओं में भी जल्द शुरू होगा MBA
रिपोर्ट्स के मुताबिक, IGNOU की योजना है कि आने वाले समय में मराठी, पंजाबी, तमिल, कन्नड़ और अन्य भारतीय भाषाओं में भी एमबीए कोर्स शुरू किया जाए. इससे पूरे देश के छात्रों को अपनी भाषा में मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें- SSC Phase 13 Notification 2025 OUT: एसएससी का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए बड़ा मौका
AICTE की “ई-कुंभ” परियोजना से मिल रहा सहयोग
यह पहल AICTE (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) की “ई-कुंभ” योजना के तहत की जा रही है. इस योजना का उद्देश्य 12 भारतीय भाषाओं में पढ़ाई की सामग्री उपलब्ध कराना है. AICTE की ‘अनुवादिनी’ मशीन से सिलेबस का अनुवाद किया गया है.
नई शिक्षा नीति का रोल (MBA Admission in Hindi)
IGNOU के इस फैसले से नई शिक्षा नीति 2020 का बहुभाषी शिक्षा का सपना साकार हो रहा है. इससे शिक्षा को और समावेशी और स्थानीय भाषा में सुलभ बनाया जा रहा है. यह सिर्फ एक कोर्स (IGNOU MBA हिंदी कोर्स) नहीं बल्कि भाषा और संस्कृति के सम्मान की दिशा में एक बड़ा कदम है.
यह भी पढ़ें- Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय
यह भी पढ़ें- UPSC Topper Marriage: आईएएस टॉपर की शादी BPSC टॉपर से, दोनों की डिग्रियां जानकर हो जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें- JoSAA Counselling 2025: IIT और NIT के इतने काॅलेजों के लिए जोसा काउंसलिंग कल से, यहां देख लें पूरा शेड्यूल