18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल में जिलेवासियों को मिलेगी अत्याधुनिक ट्राॅमा सेंटर की सौगात

अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में नौ करोड़ से बनेगा तीन मंजिला ट्राॅमा सेंटर

फोटो 5 अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया के पुराना भवन को ध्वस्त कर ट्रामा सेंटर निर्माण हेतु की जा रही भूमि की मापी # अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में नौ करोड़ से बनेगा तीन मंजिला ट्राॅमा सेंटर # पुराने भवन काे ध्वस्त करने की प्रक्रिया पूरी, प्लिंथ निर्माण के लिए मापी शुरू वाराणसी रेफर की मजबूरी होगी खत्म, स्थानीय स्तर पर मिलेगा बेहतर इलाज मोहनिया शहर. नये साल में जिले वासियों को स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक ट्राॅमा सेंटर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. इसके लिए पुराने अस्पताल भवन को तोड़ने का कार्य पूरा कर लिया गया है और अब भूमि की मापी के साथ प्लिंथ निर्माण के लिए मार्किंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, इस ट्राॅमा सेंटर का निर्माण नौ करोड़ एक लाख 59 हजार रुपये की लागत से किया जाना है. कयास लगाये जा रहे हैं कि आगामी वर्ष में इसका लाभ जिले वासियों को मिलने लगेगा, जहां यह ट्राॅमा सेंटर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में ही तीन मंजिला भवन के रूप में तैयार किया जायेगा. गौरतलब है कि मोहनिया में ट्राॅमा सेंटर की मांग लंबे समय से की जा रही थी. स्थल चयन को लेकर विभाग द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी गयी थी. जबकि, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने विधानसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री व उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मोहनिया में ट्राॅमा सेंटर खोलने की मांग रखी थी, उनके प्रयासों के बाद अब यह सपना साकार होने जा रहा है. # आठ साल पहले भी खुला था मिनी ट्राॅमा सेंटर मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में इससे पहले 25 अप्रैल 2017 को लाखों रुपये की लागत से मिनी ट्राॅमा सेंटर की शुरुआत की गयी थी. तत्कालीन जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद ने इसका उद्घाटन किया था. उस समय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार व सिविल सर्जन कृष्ण बल्ब प्रसाद सिंह थे. हालांकि, छह विशेष बेड के साथ शुरू हुआ यह मिनी ट्राॅमा सेंटर विशेषज्ञ चिकित्सकों व बेहतर संसाधनों के अभाव में धीरे-धीरे निष्क्रिय हो गया, जिससे गंभीर रूप से घायलों को कभी इसका कोई ठोस लाभ नहीं मिल सका. # ट्राॅमा सेंटर खुलने से मिलेगा बड़ा लाभ निविदा जारी होने के बाद क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ट्राॅमा सेंटर के शुरू होने से मोहनिया सहित कैमूर और रोहतास जिले के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. अब तक सड़क व रेल दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया जाता था, जिससे समय और जान दोनों का जोखिम रहता था. नये ट्राॅमा सेंटर के खुलने से यह समस्या काफी हद तक समाप्त हो जायेगी. # क्या कहते हैं उपाधीक्षक अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया कि ट्राॅमा सेंटर के लिए अस्पताल परिसर में भूमि चिह्नित कर विभाग को रिपोर्ट भेजी गयी थी. उसी के आलोक में पुराने भवन को तोड़ा गया है और अब नये ट्राॅमा सेंटर भवन का निर्माण किया जा रहा है. ट्राॅमा सेंटर के चालू होने से कैमूर, रोहतास सहित आसपास के जिलों के गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. # क्या कहती हैंं विधायक विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि क्षेत्र की जनता की परेशानी को देखते हुए विधानसभा में ट्रॉमा सेंटर का मुद्दा उठाया गया था. स्वास्थ्य मंत्री व उप मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में आग्रह किया गया. उन्होंने कहा कि यह ट्राॅमा सेंटर जिले वासियों के लिए नये वर्ष की एक बड़ी सौगात साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel