What is the Meaning of Sir and Madam: स्कूल कॉलेज हो या दफ्तर, हर जगह हम अपने सीनियर, टीचर या किसी अनुभवी व्यक्ति को संबोधित करते समय ‘सर’ और ‘मैडम’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं. ये शब्द अब हमारे आम बोल-चाल में शामिल हो गए हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये शब्द आखिर आए कहां से? इनका मतलब क्या है? ये दोनों ही शब्द भारत के नहीं हैं. आइए, आज जानते हैं कि सर और मैडम शब्द (What is the Meaning of Sir and Madam) का क्या अर्थ है.
What is the Meaning of Sir and Madam: Sir शब्द कहां से आया?
Sir शब्द का इस्तेमाल किसी सम्मानित व्यक्ति, उच्च पदाधिकारी या शिक्षक को संबोधित करने के लिए किया जाता है. ये शब्द भारत का नहीं है. ये शब्द फ्रांस के शब्द ‘Sire’ से आया है. इस शब्द का इस्तेमाल राजा, बड़े अधिकारियों और सम्मानित पुरुषों के लिए इस्तेमाल किया जाता था. बोलचाल में आने के बाद इस शब्द का रूप Sir हो गया. आज के समय में उम्र में बड़े, सीनियर, अनुभवी, किसी पद पर काम कर रहे व्यक्ति या अपने गुरु को Sir बोलकर एड्रेस किया जाता है.
What is the Meaning of Sir and Madam: मैडम शब्द कहां से आया?
Madam शब्द की जड़ें भी यूरोप की भाषाओं में मिलती हैं. यह शब्द फ्रेंच के एक शब्द ‘Madame’ से बना है. फ्रांस में उच्च वर्ग में शक्तिशाली महिलाओं को सम्मान देने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता था. इसका अर्थ है Ma-मेरी + Dame- महिला यानी कि मेरी महिला. Dame शब्द Domina से बना है, जिसका मतलब है, मालकिन या आदर के योग्य महिला. धीरे-धीरे Madame शब्द Madam में बदल गया और इसे Sir के स्त्रीलिंग फॉर्म में इस्तेमाल किया जाने लगा.
भारत में कब आया ‘Sir’ और ‘Madam’ शब्द?
अन्य शब्दों की तरह Sir और Madam शब्द भी अंग्रेजों के साथ भारत आए और धीर-धीरे इनका प्रचलन बढ़ गया. स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स हो या ऑफिस में काम करने वाले वर्कर, सभी के लिए ये शब्द काफी कॉमन हो गया. आज स्थिति ये है कि बाजार हो अन्य कोई जगह, किसी अनजान को भी एड्रेस करने के लिए लोग Sir और Madam शब्द का ही इस्तेमाल करते हैं.
हिंदी में Sir और Madam के बदले क्या बोला जाता है?
ऐसा नहीं कि भारत में हमेशा से ये शब्द बोले जाते थे. जैसा कि आपको बताया अंग्रेजों के भारत में आने के बाद ही इनका प्रचलन भारत में आया. ऐसे में आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि भारत में इनके बदले क्या बोला जाता होगा. इंडियन लैंग्वेज में जी और आदरणीय जैसे शब्द बोलो जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Excuse Me या Sorry? अंग्रेजी बोलते वक्त लोग अक्सर करते हैं ये गलती

