16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway Station in Bihar: बिहार का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है? पटना जंक्शन नहीं है इसका जवाब

Railway Station in Bihar: बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान में रेलवे का बड़ा महत्व है. ऐसे में आज जानेंगे बिहार के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन के बारे में. साथ ही स्थापना और महत्व से जुड़ी जानकारी हासिल करेंगे.

Railway Station in Bihar: बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान में रेलवे का बड़ा महत्व है. आज भले ही एयरपोर्ट से लेकर बस स्टैंड तक बिहार में बहुत कुछ है. लेकिन एक समय था जब गिने चुने रेलवे स्टेशन ही थे. अगर आप भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि ‘बिहार का सबसे पहला रेलवे स्टेशन’ कौन सा था. 161 साल पुराना (Oldest Railway Station in Bihar) ये रेलवे स्टेशन न सिर्फ बिहार का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन माना जाता है बल्कि ब्रिटिश काल में बिहार में होने वाली कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह भी रहा है. 

Railway Station in Bihar: बिहार का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन 

बिहार का सबसे पहला और पुराना रेलवे स्टेशन पटना साहिब है. पटना स्टेशन के नाम से इसे 161 साल पहले शुरू किया गया था. ये स्टेशन अपने अनोखे इतिहास और नाम के लिए आज भी जाना जाता है. इस स्टेशन ने कई दौर देखें. 

Railway Station in Bihar: 1939 में नाम बदलकर पटना सिटी किया गया

पटना साहिब के नाम से जाने जाना वाला पटना स्टेशन 1861 में शुरू किया गया था. हालांकि, इसकी कोई खास जानकारी हमारे पास अभी नहीं है कि ये किसने बनवाया था. पहले इसे बेगमपुर या बांकीपुर स्टेशन के नाम से भी जाना जाता था. लेकिन बाद में जब 1862 में पटना जंक्शन का निर्माण किया गया तब 1939 में इसका नाम बदलकर पटना सिटी कर दिया गया. 

Railway Station in Bihar: सिखों से जुड़ा है इतिहास 

पटना सिटी स्टेशन का नाम बाद में सिखों के दसवें गुरु की जन्मस्थली होने की वजह से एक बार फिर बदला. करीब 40 साल पहले पटना सिटी से इसका नाम बदलकर पटना साहिब किया गया. तत्कालीन रेल मंत्री सरदार बूटा सिंह ने स्टेशन का नाम बदलकर ‘पटना साहिब’ कर दिया. इस स्टेशन का बाहरी गुंबद भी गुरुद्वारा जैसा बनाया गया है. 

Bihar Railway Station FAQs: बिहार के रेलवे स्टेशन से जुड़ा सवाल जवाब

बिहार का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?

बिहार का सबसे पहला रेलवे स्टेशन पटना साहिब (पुराना नाम- पटना सिटी / पटना स्टेशन) माना जाता है. यह स्टेशन वर्ष 1861 में ब्रिटिश काल में बना था.

बिहार में कौन-कौन से प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं?

बिहार में कई महत्वपूर्ण स्टेशन हैं, जिनमें पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर, पटना साहिब, गया जंक्शन, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, हाजीपुर, आरा और सीतामढ़ी प्रमुख हैं.

बिहार का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन कौन सा माना जाता है?

गया जंक्शन, पटना साहिब स्टेशन और दरभंगा जंक्शन को बिहार के सबसे खूबसूरत व आकर्षक रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है. 

बिहार का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है?

बिहार का सबसे पुराना स्टेशन पटना साहिब (पटना सिटी) है. इसकी स्थापना 1861 में की गई थी.

बिहार में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

बिहार का सबसे बड़ा और व्यस्ततम रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन है. यह पूर्व मध्य रेलवे का प्रमुख स्टेशन है और यहां रोज लाखों यात्रियों की आवाजाही होती है.

यह भी पढ़ें- UPSC GK Question With Answer: बारिश से जुडे़ इस सवाल को न करें Ignore, UPSC की तैयारी करने वाले जरूर पढ़ें

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel