16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

What is the Full Form of Wife: वाइफ शब्द को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, जानिए क्या है इसका मतलब

Rambhadracharya Wife Statement: इन दिनों सोशल मीडिया पर वाइफ शब्द को लेकर बवाल मचा हुआ है. रामभद्राचार्य ने WIFE शब्द को लेकर विवादित बयान दे दिया. ऐसे में आइए, जानते हैं कि क्या है Wife शब्द का मतलब और इसका फुल फॉर्म क्या है.

What is the Full Form of Wife: अक्सर हम आम बोल चाल में ऐसे शब्दों को यूज करते हैं, जिनका हमें मतलब तक नहीं पता होता है. ऐसा ही एक शब्द है WIFE. आमतौर पर इस शब्द को पत्नी के लिए यूज किया जाता है. लेकिन इसका मतलब क्या है, ये कहां से आया है और इसकी फुलफॉर्म क्या है, शायद ही आपको पता होगा.

Rambhadracharya Wife Statement: वाइफ का फुलफॉर्म बताने पर ट्रोल हुए रामभद्राचार्य

इन दिनों सोशल मीडिया पर वाइफ शब्द को लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, धार्मिक गुरु और संस्कृत के जानकार रामभद्राचार्य का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे WIFE शब्द का फुलफॉर्म बता रहे हैं, ‘Wonderful Instrument For Enjoyment’ यानी आनंद के लिए आश्चर्य चकित कर देने वाला खिलौना. रामभद्राचार्य का यह वीडियो देखते- ही-देखते वायरल हो गया और फिर लोग उन्होंने ट्रोल करने लगे.

Wife शब्द आया कहां से?

Wife शब्द का इतिहास बहुत ही पुराना है. यह शब्द जर्मनी की भाषा से निकला है. जर्मनी में एक शब्द था wīfa- जो पुरानी अंग्रेजी में wif था. इसका मतलब था ‘किसी भी महिला या स्त्री’ से. पुराने समय में ये शब्द किसी भी फीमेल के लिए यूज होता था. मतलब इसका शादी से कोई लेना-देना नहीं था. जर्मनी में आज भी एक शब्द है Weib, जिसका मतलब है ‘महिला’.

कैसे बदला वाइफ शब्द का मतलब?

इंग्लैंड और अन्य जगहों पर 1100-1400 ईस्वी में चर्च का प्रभाव बढ़ा. इसी के साथ शादी को एक पारंपरिक और पवित्र रस्म माना जाने लगा. ऐसे में कुंवारी लड़कियों के लिए maiden, damsel या girl जैसे शब्द और शादीशुदा महिलाओं के लिए Wife शब्द का इस्तेमाल किया जाने लगा. वहीं 1500 ईस्वी आने तक वाइफ शब्द को पूरी तरह किसी की कानूनी और सामाजिक पत्नी के लिए यूज किया जाने लगा.

What is the Full Form of Wife: वाइफ शब्द का फुलफॉर्म

वाइफ शब्द का कोई ऑफिशियल फुलफॉर्म नहीं मिलता है. हालांकि, इस शब्द के कुछ फुलफॉर्म जो सोशल मीडिया या गूगल पर मिलता है, वे कुछ इस प्रकार हैं-

  • WIFE- Wonderful Intelligent Female Entity
  • WIFE- Without Information Fight Everytime

ऐसे में अगर अब आपको कोई पूछे कि वाइफ का मतलब क्या होता है तो आप उसे फट से जवाब दे दीजिएगा. वाइफ शब्द उन आम इंग्लिश शब्दों की तरह है, जिसका इस्तेमाल हम हमेशा से करते आए हैं. लेकिन इस शब्द का हिंदी मतलब ज्यादातर लोगों को नहीं पता है.

Ravi Shastri Podcast
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें- Sir और Madam का क्या है मतलब?Maximum लोग नहीं जानते होंगे जवाब

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel