UPSC CSE Mains 2025 Admit Card Released: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिट्रेशन नंबर या रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
UPSC CSE Mains 2025 Exam Date: कब होगी परीक्षा?
इस साल यूपीएससी मुख्य परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में होने वाला है. परीक्षा 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त 2025 को होगी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
UPSC CSE Mains Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
- “What’s New” या “E-Admit Cards” सेक्शन में जाएं
- “UPSC Mains Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
- सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें
- परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो आईडी ले जाना जरूरी है
यूपीएससी सीएसई परीक्षा तीन चरण में होती है. पहले चरण की परीक्षा यानी कि प्रीलिम्स क्वालिफाइंग नेचर की परीक्षा होती है. इसका मार्क्स केवल जुड़ता है. वहीं इसके बाद मुख्य चरण की परीक्षा होती है और फिर इंटरव्यू लेवल. यूपीएससी की इस भर्ती के तहत कुल 979 पद भरे जाएंगे.
यह भी पढ़ें- 2156 Technician के पदों पर भर्ती के लिए BSPHCL ने जारी की आंसर की, ऐसे देखें
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: मिट्टी वाला घर, पिता मजदूर, फोन से पढ़कर बेटा बन गया अफसर

