15.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT Bombay पहुंचने वाले Topper के 3 सक्सेस मंत्र, आज ही बदलें तैयारी के तरीके 

JEE Mains Exam Tips: जेईई मेन परीक्षा 21 जनवरी से शुरू हो रही है. ऐसे में जेईई टॉपर कौशल विजयवर्गीय (JEE Topper Kaushal Vijayvargiya) जिन्होंने 2023 में AIR 5 के साथ सफलता हासिल की थी, उनकी स्ट्रैटजी जानते हैं. जानें कैसे कौशल ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए, उनका डेली रूटीन क्या था और परीक्षा के अंतिम दिनों में किन गलतियों से बचना जरूरी है.

JEE Mains Exam Tips: जेईई मेन परीक्षा 2026 अब बेहद नजदीक है और 21 जनवरी से देशभर में इसका आयोजन शुरू होने जा रहा है. लाखों छात्र इस परीक्षा को अपने करियर की सबसे बड़ी सीढ़ी मानते हैं, इसलिए इस वक्त हर मिनट की पढ़ाई बेहद कीमती हो जाती है. जैसे-जैसे एग्जाम पास आता है, वैसे-वैसे तनाव बढ़ना और फोकस भटकना भी आम बात हो जाती है. लेकिन सही रणनीति (JEE Mains Strategy) अपनाकर कम समय में भी शानदार स्कोर हासिल किया जा सकता है. ऐसे में JEE Topper कौशल विजयवर्गीय (Kaushal Vijayvargiya) की तैयारी की स्ट्रैटजी और एग्जाम टिप्स आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकती हैं.

JEE Topper Success Mantra: कौशल के 3 सक्सेस मंत्र

  • कोचिंग होमवर्क को कभी पेंडिंग न छोड़ें.
  • सोशल मीडिया और स्मार्टफोन से पूरी तरह दूरी.
    कम से कम 7-8 घंटे की गहरी नींद ताकि दिमाग एक्टिव रहे.

जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां देखें हाई वेटेज वाले टॉपिक्स (JEE High Weightage Topics). इससे आपकी तैयारी और बेहतर होगी. यहां क्लिक करें.

JEE Topper Kaushal Vijayvargiya: कौन हैं कौशल विजयवर्गीय?

कौशल विजयवर्गीय मूल रूप से मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने जेईई मेन 2023 में तीनों विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. उनकी AIR रैंक 5 थी. वे हमेशा से पढ़ने में अच्छे थे. उन्होंने 10वीं क्लास में 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. उनका ड्रीम कॉलेज (Dream College) आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) है.

JEE Topper Strategy: देखें टॉपर की स्ट्रैटजी

कौशल ने दिन रात एक करके जेईई मेन (JEE Mains Exam Preparation) की तैयारी की है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वे सुबह 9 बजे से सुबह 2 बजे तक फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय का कोचिंग का होमवर्क करते थे. इसके बाद खाना खाकर कोचिंग क्लास चले जाते थे. हालांकि, हर स्टूडेंट्स की क्षमता अलग होती है तो आप छोटे ब्रेक्स ले सकते हैं. क्लासेज 3 बजे से 8 बजे तक रहती थी. इसके बाद वे घर आते थे और रिवीजन करने बैठ जाते थे. 12 बजे तक रिवीजन करते थे और फिर सो जाते थे. कौशल ने तैयारी के दौरान सोशल मीडिया (Avoid Social Media) और फोन से दूर बना ली थी.

JEE Mains Exam Tips: इन बातों का रखें ध्यान

यहां एक बात स्पष्ट है कि अगर आप भी जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको फोन से दूरी बनानी होगी. साथ ही भरपूर नींद लें. अगर आप 7-8 की नींद नहीं लेते हैं तो स्ट्रेस हो जाएगा. जेईई परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए और साथ ही 8-10 घंटे की पढ़ाई करनी चाहिए. आप छोटे-छोटे ब्रेक्स लेकर पढ़ाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- जल्द खत्म होने वाला है आपका इंतजार! इस वेबसाइट पर जारी होगी JEE Mains सिटी स्लिप

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel