11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीयू चुनाव में ABVP का बजा डंका, आर्यन मान बने अध्यक्ष, बिहार की बेटी दीपिका संयुक्त सचिव

DUSU Election Result 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार के छात्रसंघ चुनाव (DUSU Election 2025) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कैंडिडेट्स का बोलबाला रहा है. छात्र संघ चुनाव में ABVP के आर्यन मान को अध्यक्ष पद पर जीत हासिल हुई है. वहीं, बिहार की रहने वाली दीपिका झा संयुक्त सचिव के पद जीत गई हैं.

DUSU Election Result 2025: डीयू चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का डंका बजा है. इस बार मुख्य 4 पदों में से तीन पदों पर एबीवीपी के कैंडिडेड्स को ही जीत हासिल हुई है. छात्र संघ चुनाव में ABVP के आर्यन मान को अध्यक्ष पद पर जीत चुके हैं. उन्होंने NSUI की उम्मीदवार जोसलिन चौधरी को हराया है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव (DUSU 2025) में इस बार संयुक्त सचिव के पद पर बिहार की रहने वाली दीपिका झा ने पर्चा भरा था. दीपिका ABVP की मेंबर हैं. उन्हें भी जीत हासिल हुई है. चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में थे.

DUSU Election में अध्यक्ष पद पर पिछले 8 साल के विजेता

वर्षअध्यक्ष का नामसंगठन
2015–16सतेंद्र (सतिंदर) अवानाABVP
2016–17अमित तंवरABVP
2017–18रॉकी तुशिर (रॉकी तुसीद)NSUI
2018–19अंकिव (अंकिव बैसोया)ABVP
2019अक्षित दहियाABVP
2023–24तुषार (तुषार डेडहा)ABVP
2024–25रौनक खत्रीNSUI
2025–26आर्यन मानABVP

DUSU के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री ने दी जानकारी

डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री ने कहा कि उपाध्यक्ष पद पर हम काफी अंतर से आगे चल रहे थे. संयुक्त सचिव पद पर भी बढ़त बनाने वाले थे. अध्यक्ष पद पर अंतर ज्यादा है. छात्रों का जो भी जनादेश होगा, हम उसे स्वीकार करेंगे. इस बार केंद्रीय पैनल के लिए ईवीएम और कॉलेजों में बैलेट पेपर से वोट डाले गए थे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में मॉपअप राउंड रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें डिटेल

DUSU Election Result 2025: अन्य पदों की स्थिति

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के आज नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में सेज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर ABVP की दीपिका झा ने फतह हासिल की. सेक्रेटरी पद पर ABVP के कुणाल चौधरी ने बाजी मारते हुए जीत जीत का परचम लहाराया है. उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के राहुल झांसला ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की है.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel