Delhi University UG Admissions 2025 in Hindi: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अंडरग्रेजुएट (UG) एडमिशन 2025 के लिए ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप राउंड की घोषणा कर दी है. यह राउंड उन खाली सीटों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो मॉप-अप राउंड 1 के बाद भी बची हुई हैं. इस बार एडमिशन प्रक्रिया क्लास 12वीं या समकक्ष परीक्षा के अंकों के आधार पर होगी और CUET स्कोर से नहीं. यहां आप Delhi University UG Admissions 2025 की डिटेल देखें.
Delhi University UG Admissions 2025: रजिस्ट्रेशन की तारीखें
DU की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप राउंड का रजिस्ट्रेशन 17 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे से शुरू होकर 19 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक चलेगा. इस अवधि में छात्र admission.uod.ac.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Delhi University UG Admissions 2025: कौन कर सकता है आवेदन?
जो उम्मीदवार पहले से CSAS (UG) 2025 पोर्टल पर रजिस्टर हैं लेकिन किसी भी प्रोग्राम में एडमिट नहीं हुए हैं, वे अपने डैशबोर्ड पर उपलब्ध Mop-up टैब से आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार अब तक CSAS पोर्टल पर रजिस्टर नहीं हुए हैं, वे नया आवेदन करके शामिल हो सकते हैं. इसके लिए उन्हें नियमित रजिस्ट्रेशन फीस के अलावा 1000 का नॉन-रिफंडेबल शुल्क देना होगा. जो छात्र पहले से किसी कॉलेज और प्रोग्राम में एडमिट हो चुके हैं तो वह इस राउंड में आवेदन नहीं कर पाएंगे.
इसे भी पढ़ें- AYUSH UG Counselling 2025: राउंड 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 25 सितंबर को
Delhi University UG Admissions 2025: सीटों की जानकारी
खाली सीटों की लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी. इसमें कॉलेज और प्रोग्राम-वाइज जानकारी उपलब्ध होगी ताकि छात्र अपने विकल्प चुन सकें.
Delhi University UG Admissions 2025: कैंडिडेट्स क्या करें?
DU ने साफ किया है कि एडमिशन केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा जो संबंधित प्रोग्राम के लिए Bulletin of Information (UG) 2025 में दी गई पात्रता शर्तें पूरी करते हैं. यानी सिर्फ 12वीं के अंकों के आधार पर नहीं, बल्कि प्रोग्राम-विशेष नियम भी लागू होंगे.
यह भी पढ़ें- RSSB JTA Answer Key 2025: राजस्थान जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट फाइनल आंसर की जारी, ऐसे Check करें

