DU UG admission : दिल्ली यूनिवर्सिटी से अंडरग्रेजुएट (यूजी) कोर्स करने के इच्छुक छात्रों के लिए अभी भी मौका है प्रवेश पाने का. यूनिवर्सिटी ने फिजिकल ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप एडमिशन राउंड शुरू किया है. ये उन सीटों के लिए है, जो पहले मॉप-अप राउंड 1 के बाद भी खाली रह गयी थीं. इस राउंड के तहत दाखिला लेने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी जाना होगा. दाखिला 12वीं के अंकों के आधार पर होगा. सीयूईटी के नंबरों को इसमें नहीं गिना जायेगा. दाखिले से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार यूजी-2025 का बुलेटिन देख सकते हैं.
9000 से अधिक सीटों पर मिलेगा एडमिशन
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की ओर से जारी सीट मैट्रिक्स के अनुसार कुल 9,194 सीटें खाली हैं. इनमें सबसे ज्यादा अन्य पिछड़ा वर्ग की 2,136 सीटें खाली हैं, वहीं सामान्य श्रेणी की 1,439 सीटें, अनुसूचित जाति की 1092 सीटें, अनुसूचित जनजाति की 1,528 सीटें और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 1,248 सीटें, दिव्यांग श्रेणी की 1,263 सीटें, सिख कैटेगरी की 246 और क्रिश्चियन कैटेगरी की 242 सीटें खाली हैं. कोर्स एवं कॉलेज के अनुसार खाली सीटों की संख्या का विवरण यहां देखें – https://admission.uod.ac.in/userfiles/downloads/17-09-2025-VacantSeats_UG_On-The-Spot_MopUp_Round.pdf
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
ऐसे उम्मीदवार, जो पहले से रजिस्टर्ड हैं और उन्हें अभी तक किसी भी कॉलेज या प्रोग्राम में एडमिशन नहीं मिला है, वे इस नये राउंड में भाग ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने डैशबोर्ड में लॉगिन कर ‘ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप’ टैब पर अप्लाई करना होगा. रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 19 सितंबर, 2025 को रात 11:59 बजे तक खुली रहेंगी. जो उम्मीदवार सीएसएएस (यूजी)-2025 पोर्टल पर पहले रजिस्टर्ड नहीं हैं और इस मॉप-अप राउंड में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें पहले वेबसाइट https:/ /ugadmission.uod.ac.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन फीस के अलावा 1000 रुपये की एक नॉन-रिफंडेबल (जो वापस नहीं मिलेगी) फीस भी देनी होगी. सभी उम्मीदवारों को अपना पर्सनल प्रोफाइल पूरा करना होगा. जो पहले से रजिस्टर्ड हैं, वे अपनी प्रोफाइल एडिट कर सकते हैं. छात्र अपने सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. वे अपनी पसंद के प्रोग्राम और कॉलेज का कॉम्बिनेशन चुन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : IOB recruitment 2025 : इंडियन ओवरसीज बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की 127 वेकेंसी
फिजिकल मोड में होगा एडमिशन और सीट एलोकेशन
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीट एलोकेशन और एडमिशन की प्रक्रिया 23 सितंबर, 2025 मंगलवार से शुरू होगी. दिल्ली विश्वविद्यालय उम्मीदवारों को उनकी योग्यता (मेरिट) और सीटों की उपलब्धता के आधार पर बुलायेगा. जिन उम्मीदवारों को चुना जायेगा, उन्हें यूनिवर्सिटी की तरफ से एक इनविटेशन लेटर ई-मेल के जरिए भेजा जायेगा, जिसमें रिपोर्ट करने की तारीख और समय बताया गया होगा. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे इनविटेशन लेटर में दी गयी तारीख और समय पर यूनिवर्सिटी में रिपोर्ट करेंगे. अगर कोई उम्मीदवार मॉप-अप राउंड में शामिल नहीं हो पाता है, तो इस संबंध में कोई शिकायत स्वीकार नहीं की जायेगी.
मल्टीपर्पस हॉल में केवल उन्हीं को एंट्री मिलेगी, जिनके पास यूनिवर्सिटी द्वारा भेजा गया इनविटेशन लेटर होगा. रिपोर्टिंग का समय, तारीख और जगह आपके इनविटेशन लेटर में लिखी होगी. एक बार जो सीट आवंटित (ऑफर) हो जायेगी, वह फाइनल होगी. मॉप-अप राउंड में हुए एडमिशन में किसी भी तरह के अपग्रेड या एडमिशन वापस लेने का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा. यदि कोई उम्मीदवार सीट आवंटित होने के तुरंत बाद एडमिशन फीस (ऑनलाइन) जमा नहीं कर पाता है, तो किसी भी कारण से उसकी सीट तुरंत रद्द कर दी जायेगी और वह सीट मेरिट के आधार पर अगले उम्मीदवार को दे दी जायेगी. अगर कोई उम्मीदवार दिये गये शेड्यूल और समय के अनुसार रिपोर्ट नहीं करता है, तो एडमिशन के लिए उसका दावा समाप्त हो जायेगा और उसके बाद किसी भी परिस्थिति में कोई अनुरोध या प्रतिनिधित्व स्वीकार नहीं किया जायेगा.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://admission.uod.ac.in/userfiles/16092025-Press%20Release%20-%20UG%20MOP-UP%20Admission%202025-26%20-%20DU.pdf

