DU admission : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शुक्रवार को अपनी एग्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) की बैठक में अभी भी खाली रह गयीं हजारों स्नातक (यूजी) सीटों को भरने के लिए दूसरा मॉप-अप एडमिशन राउंड आयोजित करने का फैसला किया है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कुलपति योगेश सिंह ने एक ओपन मॉप-अप राउंड का प्रस्ताव रखा है, ताकि छात्र केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रक्रिया के बजाय सीधे कॉलेजों में प्रवेश पा सकें. उन्होंने सिफारिश की है कि यह राउंड फिजिकल मोड से आयोजित किया जाये और इसके लिए ईसी से एक नीति बनाने को कहा है.
विश्वविद्यालय में अभी भी रिक्त हैं 9500 सीटें
पांच चरणों में एडमिशन के बाद भी दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कॉलेजों में अभी भी लगभग 9,500 सीटें खाली हैं. भगिनी निवेदिता कॉलेज में 709, अदिति महाविद्यालय में 674 और कई अन्य कॉलेजों में 300 से 400 सीटें खाली हैं. मिरांडा हाउस, लेडी श्री राम कॉलेज और हिंदू कॉलेज जैसे शीर्ष कॉलेजों में 20 से भी कम सीटें खाली हैं.
बारहवीं के अंकों के आधार पर मिलेगा दाखिला
मॉप-अप राउंड में दिल्ली विश्वविद्यालय उम्मीदवारों को सीयूईटी के स्कोर की बजाय 12वीं के अंकों और उनकी दी गयी प्राथमिकताओं के आधार पर सीटें अलॉट करेगा. आवेदकों को उनकी योग्यता और पसंद को ध्यान में रखते हुए बेहतर विकल्प देने की कोशिश की जायेगी. उम्मीदवार अपने डैशबोर्ड पर लॉग-इन करके देख सकते हैं कि उन्हें किस कॉलेज और कोर्स में सीट मिली है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे दाखिले से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.du.ac.in/ पर अपनी नजर बनाये रखें.
इसे भी पढ़ें : IBPS recruitment : आईबीपीएस ने मांगे 13217 पदों पर आवेदन, ऑफिसर एवं ऑफिस असिस्टेंट बनने का मौका

