IBPS recruitment : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) ने रीजनल रूरल बैंकों में ऑफिसर स्केल-I, II एवं III) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के कुल 13217 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों को कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस परीक्षा के माध्यम से भरा जायेगा.
कुल पद 13217
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) 7972
ऑफिसर स्केल-I (असिस्टेंट मैनेजर) 3907
ऑफिसर स्केल-II (एग्रीकल्चर ऑफिसर) 50
ऑफिसर स्केल-II (लॉ) 48
ऑफिसर स्केल-II (सीए) 69
ऑफिसर स्केल-II (आइटी) 87
ऑफिसर स्केल-II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर) 854
ऑफिसर स्केल-II (मार्केटिंग ऑफिसर) 15
ऑफिसर स्केल-II (ट्रेजरी मैनेजर) 16
ऑफिसर स्केल-III 199
आवश्यक योग्यता
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पद के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार जिस आरआरबी में अप्लाइ कर रहा है, उसे वहां की लोकल भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए.
ऑफिसर स्केल-I (असिस्टेंट मैनेजर) पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. कृषि, बागवानी, वानिकी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य पालन, कृषि विपणन और सहकारिता, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, कानून, अर्थशास्त्र या अकाउंटेंसी में डिग्री है, तो प्राथमिकता दी जायेगी. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता एवं कार्यानुभव का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : RBI recruitment 2025 : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में बनें ऑफिसर, 120 पदों पर होगी
आयु सीमा
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पद के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष, ऑफिसर स्केल-II (असिस्टेंट मैनेजर) पद के लिए 18 से 30 वर्ष, ऑफिसर स्केल-II (मैनेजर) के लिए 21 से 32 वर्ष और ऑफिसर स्केल-III (सीनियर मैनेजर) के लिए 21 से 40 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
ऑफिस असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. ऑफिसर स्केल-। के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित किया जायेगा. ऑफिसर स्केल-।। और III के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जायेगा. पद के अनुसार निर्धारित चयन प्रक्रिया का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 21 सितंबर, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे. आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के लिए शुल्क 175 रुपये है.
विवरण देखें : https://www.ibps.in/wp-content/uploads/CRP-RRBs-XIV_Final_AD_31.08.25.pdf

