14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाखों का खर्च नहीं, घर रहकर दें करियर को उड़ान, करें ये 5 ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स

Online Certificate Courses: चाहे आप स्टूडेंट हों, नौकरी में हों या करियर बदलना चाहते हों ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स आपके काम आने वाली है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स बता रहे हैं जो कम मेहनत, कम खर्च और कम समय में आपकी प्रोफेशनल लाइफ में बड़ा फर्क ला सकते हैं.

Online Certificate Courses: आज के समय में अगर करियर में आगे बढ़ना है या कोई नई स्किल सीखनी है, तो ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स सबसे आसान और तेज तरीका बन चुके हैं. अच्छी बात ये है कि अब आपको कहीं कोचिंग जाने की जरूरत नहीं है. बस मोबाइल या लैपटॉप और इंटरनेट चाहिए, और आप घर बैठे ही कोई भी नई स्किल सीख सकते हैं. यहां आपको ऐसे 5 ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स (Online Certificate Courses) के बारे में बता रहे हैं जो जॉब मार्केट में बहुत डिमांड में हैं और आपकी प्रोफाइल को काफी मजबूत बना सकते हैं.

Online Certificate Courses: डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

आज हर छोटा-बड़ा बिजनेस ऑनलाइन मौजूद है. ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड लगातार बढ़ रही है. यह कोर्स (Online Certificate Courses) करने के बाद आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट, SEO, गूगल ऐड्स, कंटेंट मार्केटिंग जैसी चीजें आसानी से समझ सकते हैं. कई स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स सिर्फ इस स्किल की मदद से अच्छी-खासी इनकम कर रहे हैं.

डेटा एनालिटिक्स कोर्स

आज कंपनियां डेटा के आधार पर फैसले लेती हैं. डेटा की समझ रखने वाले लोगों की डिमांड सबसे ज्यादा है. इस कोर्स में आपको एक्सेल, पावर BI, पायथन, डेटा विजुअलाइजेशन जैसी स्किल सिखाई जाती हैं. थोड़ी मेहनत के बाद इस फील्ड में अच्छी सैलरी वाली जॉब्स मिल सकती हैं.

ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स

अगर आपकी क्रिएटिविटी अच्छी है और डिजाइनिंग में इंटरेस्ट है, तो ग्राफिक डिजाइनिंग आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. इस कोर्स में Photoshop, Illustrator, Canva जैसी टूल्स से काम करना सिखाया जाता है. इसके बाद आप फ्रीलांसिंग, सोशल मीडिया डिजाइनिंग या किसी कंपनी में डिजाइनर की जॉब पा सकते हैं.

वेब डेवलपमेंट कोर्स

टेक फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं तो वेब डेवलपमेंट एक शानदार स्किल है. इस कोर्स में HTML, CSS, JavaScript और बेसिक प्रोजेक्ट बनाना सिखाया जाता है. कोर्स पूरा होने के बाद आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं या किसी कंपनी में डेवलपर के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं.

कम्युनिकेशन स्किल कोर्स

यह एक ऐसा कोर्स है जो हर फील्ड में काम आता है. चाहे आप स्टूडेंट हों, नौकरी कर रहे हों या बिजनेस चला रहे हों, अच्छा कम्युनिकेशन आपको हर जगह फायदा देता है. इस कोर्स में बोलने की कला, प्रेजेंटेशन स्किल, ईमेल राइटिंग, इंटरव्यू स्किल जैसी बातें सिखाई जाती हैं.

यह भी पढ़ें: High Salary के लिए कौन सी इंजीनियरिंग की ब्रांच है Number 1, देखें टॉप 5 के नाम 

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel