22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोर्ड एग्जाम की तैयारी करें NCERT के फ्री कोर्स से, Students को सर्टिफिकेट भी मिलेगा

NCERT Course: बोर्ड एग्जाम की तैयारी अब और आसान हो गई है. NCERT ने 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं. ये कोर्स SWAYAM पोर्टल पर उपलब्ध होंगे. कोर्स पूरा करने और परीक्षा में 60% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट भी मिलेगा. आवेदन 22 सितंबर से शुरू होंगे.

NCERT Course: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां अब शुरू हो चुकी हैं. इसी बीच NCERT (National Council of Educational Research and Training) ने कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए कई फ्री कोर्स उपलब्ध कराए हैं. ये कोर्स बोर्ड एग्जाम की तैयारी को आसान बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं. खास बात यह है कि छात्र इन कोर्स का लाभ बिना किसी शुल्क के ले सकते हैं और अंत में सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं.

NCERT Course: 11वीं और 12वीं के लिए उपलब्ध कोर्स

  • NCERT ने इन कोर्स को छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है.
  • कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए: इकोनॉमिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, जियोग्राफी, मैथ्स, इंग्लिश और बिजनेस स्टडीज जैसे विषयों के कोर्स उपलब्ध हैं.
  • कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए: बायोलॉजी, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी के कोर्स शामिल हैं.
  • प्रत्येक कोर्स की अवधि 24 हफ्तों की होगी और इन्हें विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- UPSC IFS Main Exam 2025 शेड्यूल जारी, 16 से 23 नवंबर तक परीक्षा, यहां देखें पूरी जानकारी

SWAYAM पोर्टल पर उपलब्ध (NCERT Course)

  • ये सभी कोर्स SWAYAM पोर्टल पर उपलब्ध हैं. छात्र यहां जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होगी और यह 20 फरवरी 2026 तक चलेगी.
  • Dummy Exam Registration की अंतिम तारीख: 2 मार्च 2026
  • एग्जाम की तारीख: 3 मार्च 2026
  • सर्टिफिकेट की शर्त: परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा.

NCERT Course: कोर्स का स्ट्रक्चर

इन कोर्स को 4 सेक्शंस में बांटा गया है, जिससे छात्रों को क्रमबद्ध तरीके से विषयों की गहराई समझने में मदद मिलेगी. खासतौर पर 12वीं बोर्ड की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये कोर्स एक मजबूत आधार तैयार करने में सहायक होंगे.

NCERT Course: क्यों खास हैं ये कोर्स?

  • पूरी तरह फ्री उपलब्ध
  • बोर्ड एग्जाम के पैटर्न को ध्यान में रखकर तैयार
  • विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किए गए
  • सर्टिफिकेट प्राप्त करने का अवसर
  • बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं दोनों में मददगार.

इसे भी पढ़ें- CBSE Update: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का अपडेट, LOC सबमिशन के लिए देखें ये महत्वपूर्ण नोटिस

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel