21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC IFS Main Exam 2025 शेड्यूल जारी, 16 से 23 नवंबर तक परीक्षा, यहां देखें पूरी जानकारी

UPSC IFS Main Exam 2025: UPSC ने IFS Main Exam 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 16 से 23 नवंबर तक सुबह और दोपहर की शिफ्ट्स में आयोजित होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से पूरा टाइमटेबल देख सकते हैं. एडमिट कार्ड परीक्षा से दो हफ्ते पहले जारी किए जाएंगे.

UPSC IFS Main Exam 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) मेन परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अपडेट है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पूरा टाइमटेबल उपलब्ध है. यहां आप UPSC IFS Main Exam 2025 के बारे में डिटेल देखें.

UPSC IFS Main Exam 2025 कब होगा?

UPSC IFS मेन एग्जाम 2025 का आयोजन 16 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक किया जाएगा. इस अवधि में परीक्षा सुबह और दोपहर, दोनों शिफ्ट में आयोजित होगी. उम्मीदवारों को निर्धारित समय पर ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा.

UPSC IFS Main Exam 2025 क्या है?

IFS मेन परीक्षा में उम्मीदवारों की अच्छी जानकारी और विश्लेषणात्मक क्षमता का आकलन किया जाता है. इसमें जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज और ऑप्शनल सब्जेक्ट्स शामिल होते हैं. उम्मीदवारों को दो ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने होते हैं जिनमें प्रत्येक के पेपर्स निर्धारित समय में आयोजित किए जाते हैं.

यूपीएससी आईएफएस टाइमटेबल (UPSC IFS Mains 2025 Timetable) 

डेटशिफ्ट (9:00 – 12:00)शिफ्ट (2:30 – 5:30)
November 16 (Sunday)General EnglishGeneral Knowledge
November 17 (Monday)Rest DayRest Day
November 18 (Tuesday)Mathematics Paper-I / Statistics Paper-IMathematics Paper-II / Statistics Paper-II
November 19 (Wednesday)Civil Engg. / Chemical Engg. / Mechanical Engg. / Zoology (Paper-I)Civil Engg. / Chemical Engg. / Mechanical Engg. / Zoology (Paper-II)
November 20 (Thursday)Agricultural Engg. / Animal Husbandry & Veterinary Science / Physics (Paper-I)Same subjects (Paper-II)
November 21 (Friday)Chemistry / Botany (Paper-I)Chemistry / Botany (Paper-II)
November 22 (Saturday)Geology (Paper-I)Geology (Paper-II)
November 23 (Sunday)Agriculture / Forestry (Paper-I)Agriculture / Forestry (Paper-II)

UPSC IFS Main Exam 2025 के लिए एडमिट कार्ड और जरूरी निर्देश

IFS मेन परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग दो हफ्ते पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकालना होगा. एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. उम्मीदवारों को अपने साथ वैध फोटो पहचान पत्र और एडमिट कार्ड रखना अनिवार्य होगा.

UPSC IFS Main Exam 2025: किसके लिए है यह परीक्षा?

UPSC IFS परीक्षा का आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए किया जाता है जो भारतीय वन सेवा में अधिकारी बनना चाहते हैं. इसमें चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होती है – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. मेन एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- CBSE Update: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का अपडेट, LOC सबमिशन के लिए देखें ये महत्वपूर्ण नोटिस

यह भी पढ़ें- MBA का सपना? CAT 2025 Exam के लिए 20 सितंबर तक करें आवेदन, इस दिन होगी परीक्षा

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel