21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Golden Job के लिए ठुकराया अफसर बनने का मौका, UPSC रैंक 2 फिर भी कर रही हैं ये काम

GATE Topper Success Story: पल्लवी भारद्वाज ने UPSC IES में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल करने के बावजूद ये सेवा ठुकरा दी. उन्होंने GATE में AIR 5 भी हासिल किया था. उनके पास IISc, MIT समेत कई टॉप संस्थान की डिग्रियां हैं. उन्होंने हमेशा से नौकरी के ऊपर विजन को रखा. उनका मानना है कि यदि किसी काम में आपकी दिलचस्पी है तो वहां थोड़े समय तक असफल होने पर भी आप निरंतर प्रयास करते रहते हैं.

GATE Topper Success Story: सरकारी नौकरी में न सिर्फ सैलरी मिलती है बल्कि कई सारी सुविधाएं भी मिलती हैं. यही कारण है कि हर कोई चाहता है कि सरकारी नौकरी मिल जाए. खासकर बात जब सिविल सेवा की आती है तो बता दें कि भारतीय युवाओं के बीच इसे लेकर अलग ही क्रेज है. कई लोग हैं जो अपनी अच्छी सैलरी व पैकेज वाली नौकरी छोड़कर यूपीएससी की आईएएस और आईपीएस सेवा से जुड़ते हैं. वहीं समाज में कई ऐसे उदाहरण भी हैं जिन्होंने विदेश की नौकरी छोड़कर सिविल सेवा का रास्ता चुना. लेकिन आज हम एक ऐसी लड़की की कहानी बताएंगे जिन्होंने यूपीएससी की सेवा ठुकरा दी. हम बात कर रहे हैं पल्लवी भारद्वाज (Pallavi Bharadwaj) की. 

Pallavi Bharadwaj UPSC Topper: यूपीएससी में रैंक 2 फिर भी ठुकरा दी सेवा 

पल्लवी भारद्वाज ने यूपीएससी क्रैक किया और उन्हें आईईएस (IES) सेवा मिली थी. पल्लवी ने UPSC IES में ऑल इंडिया रैंक-02 हासिल किया था. लेकिन उन्होंने ज्वॉइन नहीं किया. पल्लवी का मानना है कि आपको वही काम करना चाहिए जिसमें आपकी रुचि हो और मुझे हमेशा लगता था कि मैं किसी और चीज के लिए बनी हूं. जिस वक्त पल्लवी ने यह फैसला लिया, उनके लिए भले ही काफी कठिन रहा हो. लेकिन आज वे अपने इस फैसले से बेहद खुश हैं. 

Pallavi Bharadwaj Education: बीए से लेकर पीएचडी तक, पल्लवी के पास हैं इतनी डिग्रियां 

  • बीई (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) – दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग 
  • एमई (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस 
  • पीएचडी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/सौर्य ऊर्जा)-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस

GATE Topper Success Story: गेट और यूपीएससी परीक्षा साथ-साथ क्रैक किया

पल्लवी ने वर्ष 2012 में Delhi College of Engineering में दाखिला लिया. यहां से उन्होंने बैचलर इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. अपने फाइनल वर्ष में ही उन्होंने गेट परीक्षा पास कर ली. गेट में पल्लवी ने एआईआर रैंक 5 हासिल किया था. गेट टॉपर पल्लवी (GATE AIR Rank 05 Pallavi Bharadwaj) ने इसी साल यूपीएससी परीक्षा भी दी थी. उन्होंने इस अनुभव के बारे में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने हंसते-खेलते ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी. 

GATE Topper Success Story: विजिन क्लियर रखें

पल्लवी ने आगे कहा कि मुझे उस वक्त मालूम नहीं था कि मुझे अपने करियर के साथ करना क्या है. इसे किस दिशा में ले जाना है. मुझे बस कुछ ऐसा करना था, जिससे मैं देश के काम आ पाऊं. हालांकि, एक बार जब मैं मास्ट्रर्स करने लगी तो मेरा विजन क्लियर हो गया और मुझे समझ आ गया कि मुझे रिसर्च वर्क में जाना है. इसके बाद प्राइवेट संस्था से नौकरी के भी कई अवसर मिले, लेकिन मैंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पल्लवी ने IISc से एमई और फिर बाद में यहां से पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है. वर्ष 2019 में उन्होंने पीएचडी की डिग्री पूरी कर ली. फिलहाल वो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (गांधीनगर) में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. 

MIT Degree: एमआईटी से भी पढ़ाई कर चुकी हैं पल्लवी 

पल्लवी ने वर्ष 2020-2021 में MIT (Massachusetts Institute of Technology) से पढ़ाई की है. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में पोस्ट डॉक्टरल डिग्री (PDA) हासिल कर चुकी हैं. पल्लवी के अनुसार, शुरुआत में रिसर्च का फील्ड काफी मुश्किल लगता है. साथ ही इस करियर में सफलता मिलेगी या नहीं इसे लेकर मन में उधेड़बुन चलती रहती है. लेकिन अगर आपके पास विजन है और आपकी इस काम में दिलचस्पी है तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. 

यह भी पढ़ें- गूगल से इंटर्नशिप, Microsoft में नौकरी, बंगाल की बेटी कमा रही करोड़ों का पैकेज

यह भी पढ़ें- NEET Success Story: कैंसर पीड़ित मां, किसान पिता…राजस्थान के इस लड़के ने नीट में रच दिया इतिहास

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel