24.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

UPSC ने जारी की लिस्ट, Shakti Dubey समेत इन सभी Toppers ने IPS और IFS को ठुकराकर चुनी ये सेवा

UPSC CSE 2024 Service Allocation List: सिविल सेवा परीक्षा 2024 में चुने गए कैंडिडेट्स को सर्विस अलॉट कर दी गई है. शक्ति दुबे रैंक 1 समेत अन्य सभी टॉप कैंडिडेट्स ने आईएएस सेवा चुना है. आइए, देखें किस कैंडिडेट को कौन सी सेवा मिली है. यूपीएससी ने लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर डाली है.

UPSC CSE 2024 Service Allocation List: सिविल सेवा परीक्षा 2024 में चुने गए कैंडिडेट्स को सर्विस अलॉट कर दी गई है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने कैंडिडेट्स को सीट अलॉट कर दी. इस लिस्ट में ये जानकारी दी है कि किस कैंडिडेट को आईएएस, आईएफएस और किसे आईपीएस या आईआरएस सेवा मिली है. यूपीएससी सीएसई 2024 टॉपर शक्ति दुबे (UPSC CSE Topper Shakti Dubey) समेत अन्य सभी टॉप कैंडिडेट्स ने आईएएस सेवा चुना है.

UPSC CSE 2024 Service Allocation List: इन 10 टॉपर्स ने चुनी आईएएस सेवा

रैंकनामसेवा
1शक्ति दुबेIAS
2हर्षिता गोयलIAS
3डोंगरे आर्चित परागIAS
4शाह मारगी चिरागIAS
5आकाश गर्गIAS
6कोमल पुनियाIAS
7आयुषी बंसलIAS
8राज कृष्ण झाIAS
9आदित्य विक्रम अग्रवालIAS
10मयंक त्रिपाठीIAS

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी पहले 50 टॉपर्स की बात करें तो सिर्फ 6 कैंडिडेट्स ने ही आईएएस छोड़कर अन्य सेवा चुनी है. अन्य सभी की पहली प्राथमिकता IAS रही. 23वीं रैंक पाने वाले बी शिवाचंद्रन ने आईपीएस सेवा ली है. 25वीं रैंक पाने वाले जी जी ए एस, 28वीं रैंक वाले ऋषभ चौधरी, 31वीं रैंक पाने वाली श्रेया त्यागी, 35वीं रैंक वाले श्रेयांक गर्ग, 40वीं रैंक पाने वाले इराम चौधरी ने आईएफएस सेवा चुनी है. 

UPSC CSE 2024: 179 को मिली आईएएस और 147 को मिली आईपीएस

मिली जानकारी के अनुसार, यूपीएससी सीएसई 2024 में कुल 1009 कैडिडेट्स पास हुए थे. हालांकि, इनमें से केवल 875 को ही अभी तक सेवा आवंटित की गई है. इस वर्ष कुल 55 उम्मीदवारों को आईएफएफ आवंटित किया गया है. वहीं 179 को IAS, 147 को IPS और 274 को आईआरएस, 55 को आईएफएस, 19 को आईए एंड एएस, 21 को आईसीएएस सेवा मिली है.

यह भी पढ़ें- IAS Success Story: पिता मैकेनिक, उर्दू स्कूल से हुई पढ़ाई, रेना जमील ने UPSC में गाड़ा झंडा

यह भी पढ़ें- गूगल से इंटर्नशिप, Microsoft में नौकरी, बंगाल की बेटी कमा रही करोड़ों का पैकेज

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub