AI Certificate Course: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर तेजी से बढ़ रहा है और इसकी मांग IT सेक्टर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. आज कंपनियां ऐसे प्रोफेशनल्स की तलाश में हैं जो AI की आधुनिक स्किल्स में दक्ष हों. अच्छी बात यह है कि आप कम फीस में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स (AI Certificate Course) करके इन स्किल्स को सीख सकते हैं और शानदार करियर बना सकते हैं.
मशीन लर्निंग (Machine Learning)
मशीन लर्निंग AI का सबसे मजबूत स्तंभ है. यह तकनीक सिस्टम को डेटा के आधार पर खुद सीखने की क्षमता देती है. इस स्किल की मांग कंपनियों में लगातार बढ़ रही है क्योंकि इससे ऑटोमेशन, प्रेडिक्शन और कस्टमर बिहेवियर एनालिसिस जैसे काम आसान होते हैं. कोर्स की फीस कई प्लेटफॉर्म्स पर 500 से 3000 रुपये के बीच है.
डेटा साइंस और एनालिटिक्स (Data Science & Analytics)
डेटा ही नया तेल है और AI इस डेटा से कीमती जानकारी निकालने का जरिया बन गया है. डेटा साइंस की मदद से कंपनियां बेहतर निर्णय ले पाती हैं. इस क्षेत्र में Excel, SQL, Python जैसे टूल्स की जानकारी जरूरी है. आप Coursera, Udemy, और Google के प्लेटफॉर्म से यह कोर्स कर सकते हैं.
AI Certificate Course: नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग
NLP की मदद से मशीनें इंसानी भाषा को समझ और प्रोसेस कर पाती हैं. चैटबॉट, वॉयस असिस्टेंट और ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन में इसका बड़ा रोल है. NLP की जानकारी रखने वाले प्रोफेशनल्स की भारी डिमांड है. आप 1000 रुपये से शुरू होने वाले बेसिक कोर्स से इसकी शुरुआत कर सकते हैं.
कंप्यूटर विजन (Computer Vision)
कंप्यूटर विजन AI Course का वह हिस्सा है जो इमेज और वीडियो को पहचानने और समझने का काम करता है. फेशियल रिकॉग्निशन, मेडिकल इमेजिंग और ड्राइवरलेस कारों में इसकी भूमिका अहम है. इसकी बेसिक नॉलेज से ही आपको AI सेक्टर में नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं.
जनरेटिव AI और ChatGPT जैसे टूल्स
जनरेटिव AI नई कंटेंट क्रिएशन का भविष्य है. इससे टेक्स्ट, इमेज, म्यूजिक और वीडियो जेनरेट किए जा सकते हैं. ChatGPT, DALL·E जैसे टूल्स की जानकारी आज हर डिजिटल प्रोफेशनल के लिए जरूरी होती जा रही है. इसके लिए OpenAI, Google और Microsoft जैसे प्लेटफॉर्म्स से कोर्स उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: IIT पटना से बनिए AI एक्सपर्ट, 6 महीने के कोर्स में No Age Limit, Google और Microsoft के दिग्गज देंगे ट्रेनिंग

