Azim Premji Foundation Scholarship 2025: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने Azim Premji Scholarship 2025 की घोषणा की है. यह स्कॉलरशिप खासतौर पर सरकारी स्कूलों की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इस योजना के तहत लड़कियों को फायदा मिलेगा. आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तय की गई है. यहां आप Azim Premji Foundation Scholarship 2025 के बारे में डिटेल देखें.
Azim Premji Foundation Scholarship 2025: स्कॉलरशिप का लाभ
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस स्कॉलरशिप के तहत चयनित छात्राओं को हर साल 30,000 की वित्तीय सहायता मिलेगी. यह राशि दो किस्तों में 15,000-15,000 के रूप में दी जाएगी. छात्रा जब तक अपनी पढ़ाई नियमित रूप से जारी रखेगी, तब तक यह स्कॉलरशिप मिलती रहेगी. यह सहायता अंडरग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा प्रोग्राम (2 से 5 साल) की पूरी अवधि तक दी जाएगी.
Azim Premji Foundation Scholarship 2025: कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने वाली छात्रा को ये शर्तें पूरी करनी होंगी:
- कक्षा 10 और 12 दोनों सरकारी स्कूल से पास की होनी चाहिए.
- 2025-26 एकेडमिक सेशन में किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या चयनित प्राइवेट कॉलेज/विश्वविद्यालय में पहले वर्ष की पढ़ाई (UG डिग्री या डिप्लोमा) में एडमिशन लिया हो.
किन राज्यों के स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड.
Azim Premji Foundation Scholarship 2025: आवेदन प्रक्रिया
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने आवेदन और स्कॉलरशिप वितरण के लिए चार-स्टेप प्रक्रिया तय की है:
- ऑनलाइन आवेदन: उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर फॉर्म भरना होगा.
- एलिजिबिलिटी चेक: आवेदन पत्रों को तय मानदंडों के अनुसार परखा जाएगा.
- राशि वितरण: योग्य छात्राओं को 30,000 दो किस्तों में दिया जाएगा.
- नवीनीकरण (Renewal): अगले साल भी स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्रा को समय पर नवीनीकरण करना होगा.
- स्कॉलरशिप टाइमलाइन (2025 बैच)
- पहला राउंड आवेदन: सितंबर 2025
- पहला राउंड समीक्षा: अक्टूबर 2025 से मार्च 2026
- पहला राउंड राशि वितरण: दिसंबर 2025 से शुरू
- दूसरा राउंड आवेदन: जनवरी 2026
- दूसरा राउंड समीक्षा: फरवरी से जुलाई 2026
- दूसरा राउंड राशि वितरण: अप्रैल 2026 से शुरू
- नवीनीकरण: अगस्त 2026 (पहला राउंड), दिसंबर 2026 (दूसरा राउंड).
Azim Premji Foundation Scholarship 2025: क्यों खास है?
यह स्कॉलरशिप उन लड़कियों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आती हैं और जिनके परिवार उच्च शिक्षा का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं. इस योजना से न केवल छात्राओं की पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी बल्कि उन्हें करियर बनाने का अवसर भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Delhi University UG Admissions 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में मॉपअप राउंड रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें डिटेल
यह भी पढ़ें- RSSB JTA Answer Key 2025: राजस्थान जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट फाइनल आंसर की जारी, ऐसे Check करें

