KVS Registration 2025 in Hindi: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन (KVS Admission 2025) लेने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. केंद्रीय विद्यालय संगठन में जो अभिभावक अपने बच्चे का शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए दाखिला कराना चाहते हैं तो वह जल्द अप्लाई कर लें क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट- kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर किए जा सकते हैं.
बालवाटिका 1 और 3 के लिए लिस्ट इस दिन (KVS Registration 2025)
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, KVS Registration 2025 के लिए अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 24 मार्च किया गया था. बालवाटिका 1 और 3 के लिए चयनित बच्चों की सूची जो पहले 26 मार्च को जारी की जानी थी, अब 28 मार्च को जारी की जाएगी. अब लॉटरी ड्रा भी 28 मार्च को निकाला जाएगा.
KVS Registration 2025 कैसे करें?
जिन अभिभावकों ने अब तक अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन केंद्रीय विद्यालय संगठन में किया है वे जल्द ही 24 मार्च तक करा लें ध्यान रहे इसकी अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित की गई है-
- चरण 1: अभिभावक सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं .
- चरण 2: वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें .
- चरण 3:आवेदन पत्र भरें और साथ ही मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
- चरण 4: फीस का भुगतान करें.
- चरण 5: भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
KVS नोटिफिकेश में क्या है जानकारी? (KVS Registration 2025)
नोटिफिकेशन के अनुसार, बालवाटिका 1 में प्रवेश के लिए बच्चों की आयु 3 से 4 वर्ष के बीच और बालवाटिका 3 के लिए 5 से 6 वर्ष के बीच होनी चाहिए.आरटीई अधिनियम 2009 के तहत निर्धारित 25 प्रतिशत कोटा के तहत प्रवेश पाने वाले बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. एक बार जब बच्चे आरटीई अधिनियम के तहत कक्षा एक में प्रवेश लेते हैं, तो उन्हें कक्षा 8वीं तक शुल्क से छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- CBSE Board 10th Result Date 2025: सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं खत्म…रिजल्ट का इंतजार, इस दिन हो सकता है जारी