Viral Video: क्रिकेट का खेल जितना दिखता है, उतना आसान नहीं होता. कई बार खिलाड़ियों को जानलेवा चोट का सामना करना पड़ता है. कई बार चोट के कारण तो कई क्रिकेटरों का करियर की तबाह हो गया. साल 2025 में एक ऐसी ही चोट इंग्लैंड और ट्रेंट रॉकेट्स के क्रिकेटर एडम होज को द हंड्रेड 2025 में सदर्न ब्रेव के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान लगी. फील्डिंग के दौरान होज गिरे और उनका घुटना टूट गया. इतना ही नहीं उनका पैर घुटने के नीचे दूसरी ओर मुड़ गया और वह मैदान पर गिरे अपने पैर को पकड़कर चिल्लाते देखे गए. इसका वीडियो अब भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
एडम होज की चोट डरावनी
एडम होज को एक भयानक और दिल दहला देने वाली चोट लगी थी. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इस मैच की पहली पारी के दौरान होज का घुटना टूट गया और वह दूसरी ओर मुड़ गया. अगस्त में चोट के बाद के इस वीडियो ने पूरे क्रिकेट फैंस को परेशान कर दिया था. पहली पारी में 20 गेंदें शेष रहते हुए, माइकल ब्रैसवेल के मिड-विकेट की ओर मारे गए शॉट का पीछा करते हुए होज फिसल गए और उन्हें गंभीर चोट लग गई. क्रिकेटर दर्द से कराह रहे थे और खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया गया. होज को एम्बुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. Viral Video Knee broken leg twisted cricket is not easy Adam Hose terrifying injury
होज के इलाज के दौरान उनकी निजता सुनिश्चित करने के लिए फिजियोथेरेपिस्टों ने मैदान पर एक स्क्रीन लगा दी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया. इंग्लैंड से खबरें आईं कि उनके टखने में मोच आ गई है. रविवार को होज ने इंस्टाग्राम पर अपने पैर पर पट्टी बंधी हुई एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, ‘आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझसे संपर्क किया. यह सफर लंबा होने वाला है, लेकिन मेरे आस-पास इतने बेहतरीन लोग हैं, इससे बेहतर और क्या हो सकता था. ढेर सारा प्यार.’
फैंस चोट का वीडियो देख हुए हैरान
उस समय द हंड्रेड के एक्स हैंडल ने होज़ के लिए एक पोस्ट लिखा, ‘मैदान में पैर में लगी चोट के बाद एडम होज के शीघ्र स्वस्थ होने की हम कामना करते हैं.’ चोट लगने पर यूजर्स ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी. कुछ ने इसे खेल में अब तक की सबसे भयानक चोट बताया. राजीव नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘एडम होज के साथ जो हुआ, उससे मेरा दिल टूट गया. रॉकेट्स बनाम ब्रेव्स मैच के दौरान उन्हें बहुत भयानक चोट लगी. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक हो जाएं, क्योंकि वे इस सीजन में क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. यह इतना भयावह था कि मैं इसे देख भी नहीं पाया.’
आउटफील्ड में मामूली चूक और बड़ी दुर्घटना
शिव कुमार नाम के एक यूजर ने सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘खेलों में लगने वाली चोटें इतनी दर्दनाक होती हैं कि हम उन तस्वीरों को दोबारा देख भी नहीं सकते और मुझे उस व्यक्ति से नफरत है जिसने वह तस्वीर मेरे फीड पर डाली. एडम होज, जल्दी ठीक हो जाओ.’ गाय गिस्बोर्न नाम के एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘ट्रेंट ब्रिज में खेले गए ‘द हंड्रेड’ मैच में आउटफील्ड में हुई एक मामूली सी चूक के कारण एडम होज को बहुत गंभीर चोट लग गई.’ क्रिप्टो कार्टेल ने लिखा, ‘हे भगवान, यह तो बिलकुल पागलपन है. उम्मीद है एडम होज जल्द ही ठीक हो जाएगा, उसका पूरा पैर मुड़ गया है, ओह माय गॉड.’
ये भी पढ़ें-
काश मेरी दाढ़ी इतनी होती… स्केच देखने के बाद ईशान किशन का रिएक्शन हुआ वायरल, देखें Video
IPL 2026: CSK की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? जानें अश्विन का जवाब
ICC इसके लिए पैसे क्यों नहीं देती? DRS विवाद पर मिचेल स्टार्क ने उठाए सवाल

