IIT Kanpur Admission: भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई का नाम आते ही IITs (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) सबसे पहले याद आता है. इन्हीं में से एक है आईआईटी कानपुर, जो देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में गिना जाता है. यहां का BTech (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) कोर्स स्टूडेंट्स को हाई टेक्निकल एजुकेशन, रिसर्च और बेहतरीन करियर बनाने के अवसर देता हैं.
आईआईटी कानपुर अपने अकादमिक सिस्टम, अनुभवी फैकल्टी और रिसर्च कल्चर के लिए जाना जाता है. यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाते हैं. आइए जानते हैं कि आईआईटी कानपुर में एडमिशन (IIT Kanpur Admission) कैसे लें, फीस स्ट्रक्चर और करियर के अवसर क्या-क्या हैं.
IIT Kanpur Admission: एडमिशन प्रक्रिया
आईआईटी कानपुर में BTech में एडमिशन लेना लाखों स्टूडेंट्स का सपना होता है, लेकिन यहां एडमिशन केवल एंट्रेंस एग्जाम और काउंसलिंग प्रोसेस के जरिए ही मिलता है. आईआईटी कानपुर में बीटेक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पर आधारित होती है. बीटेक में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं में PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) लेना होता है.
यहां एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को पहले JEE Main और JEE Advanced एग्जाम पास करना पड़ता है. आईआईटी कानपुर में एडमिशन पूरी तरह JEE Advanced रैंक पर निर्भर करता है. JEE Advanced के रिजल्ट के बाद JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) काउंसलिंग होती है, जिसमें रैंक और चॉइस के आधार पर सीट अलॉट की जाती है.
फीस स्ट्रक्चर
आईआईटी कानपुर में BTech की फीस सालाना के आधार पर तय होती हैं. इसमें ट्यूशन फीस, डेवेलपमेंट फीस, हॉस्टल और अन्य फीस भी शामिल होती है. आईआईटी कानपुर में BTech की सालाना फीस लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये है. यहां आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप और आईआईटी कानपुर मेरिट स्कॉलरशिप भी दिया जाता है.
IIT Kanpur Admission Details Check Here
डॉक्यूमेंट डिटेल्स
आईआईटी कानपुर में BTech में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले शॉर्टलिस्टेड स्टूडेंट्स को अपने एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन से जुड़े सभी सर्टिफिकेट को लाना पड़ता है. JEE Advanced एग्जाम का एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड, केटेगरी सर्टिफिकेट और फी पेमेंट प्रूफ जैसे सभी डॉक्यूमेंट्स देने होते हैं.
प्लेसमेंट और करियर अवसर
आईआईटी कानपुर के बीटेक स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बहुत शानदार है. यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स मल्टीनेशनल कंपनियों, आईटी सेक्टर, कोर इंजीनियरिंग, स्टार्ट-अप, रिसर्च और हायर एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में जाते हैं और अपने करियर को बेहतर बनाते हैं. Google, Microsoft, Amazon, Tata Reliance जैसी बड़ी कंपनियां यहां प्लेसमेंट के लिए आती हैं.
यह भी पढ़ें: कोलकाता की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी, मिल गया एडमिशन तो बदल जाएगी किस्मत

