Vijay Hazare Trophy: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को सूचित कर दिया है कि वे 6 और 8 जनवरी को होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैचों में खेलेंगे. मुंबई का 50 ओवर का अभियान 24 दिसंबर से जयपुर में शुरू होगा, जिसका पहला लीग मैच बुधवार को सिक्किम के खिलाफ होगा. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ और ठीक दो दिन बाद पंजाब के खिलाफ होने वाले मैचों में खेलेंगे. एमसीए ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि सूर्या और दुबे ने सूचित किया है कि वे 6 और 8 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैच खेलेंगे. उनके नाम मुंबई टीम में शामिल किए जाएंगे. रोहित शर्मा की बात करें तो, वह फिलहाल लीग के दो मैच खेलेंगे.
भारत का अगला असाइनमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में भारत की 3-1 से जीती टी20 सीरीज में शामिल सभी खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी में कम से कम दो मैच खेलने का निर्देश दिया गया है. बीसीसीआई ने अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को इस आवश्यकता के बारे में सूचित कर दिया है, जो घरेलू क्रिकेट में अधिक भागीदारी को बढ़ावा देने का एक निरंतर प्रयास है. इस साल की शुरुआत में, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने इस बात पर जोर दिया था कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जब भी उनका शेड्यूल अनुमति दे, घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए. Suryakumar Yadav play 2 matches in Vijay Hazare Trophy for Mumbai
अगरकर ने भी क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा
अगरकर ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि हमने एक या दो साल पहले यह स्पष्ट कर दिया था कि जब भी खिलाड़ी उपलब्ध हों, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. मेरा मतलब है, अगर आपको पर्याप्त लंबा ब्रेक मिलता है, तो यही एकमात्र तरीका है जिससे आप अपनी फिटनेस बनाए रख सकते हैं और क्रिकेट खेल सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के साथ यह संभव है या नहीं, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन अगर खिलाड़ी खाली हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए.’ भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम को लगभग एक महीने का आराम मिलेगा, जिसके बाद वे 21 जनवरी को नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज लिए जुटेंगे.
मुंबई के पहले दो मैच 24 और 26 दिसंबर को
यह सीरीज भारत का आखिरी टी20 सीरीज होगा, जिसके बाद भारत 7 फरवरी को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्व कप खिताब का बचाव करने के लिए मैदान में उतरेगा. इस बीच, रोहित और मुंबई के कप्तान शार्दुल के सोमवार को जयपुर पहुंचने और अगले दिन अभ्यास सत्र में भाग लेने की उम्मीद है. टूर्नामेंट में मुंबई के पहले दो मैच 24 दिसंबर को सिक्किम और 26 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ हैं, दोनों ही मैच जयपुर में खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें…
पंजाब की विजय हजारे ट्रॉफी टीम में शुभमन गिल का नाम, लेकिन नहीं करेंगे कप्तानी
अजीत अगरकर नहीं, इन 2 सेलेक्टर्स की वजह से T20 World Cup टीम से बाहर हुए शुभमन गिल

