Top BTech College in Mumbai: मुंबई न केवल भारत की आर्थिक राजधानी है, बल्कि टेक्निकल एजुकेशन का एक बड़ा केंद्र भी है. यहां कई ऐसे पॉपुलर इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जो अच्छी शिक्षा, मॉडर्न लैब की सुविधाएं और बेहतरीन प्लेसमेंट के लिए जाने जाते हैं. BTech (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) करने के इच्छुक छात्रों के लिए मुंबई के टॉप कॉलेज चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट-दोनों स्तर पर बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं. इस आर्टिकल में हम मुंबई के टॉप 5 बीटेक कॉलेज (Top BTech College in Mumbai) के बारे में जानेंगे, जहां से पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स को देश-विदेश की नामी कंपनियों में करियर बनाने का मौका मिलता है.
Top BTech College in Mumbai : टॉप 5 BTech कॉलेज
- IIT Bombay (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई )
- वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (VJTI), मुंबई
- सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (SPCE), मुंबई
- के जे सोमैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (KJSCE), मुंबई
- द्वारकादास जे सांघवी कॉलेज ओग इंजीनियरिंग (DJSCE), मुंबई
IIT Bombay (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई)
आईआईटी बॉम्बे भारत के सबसे पॉपुलर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट (Top BTech College in Mumbai) में से एक है, जो अपनी अच्छी पढ़ाई, रिसर्च और शानदार प्लेसमेंट के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है. आईआईटी बॉम्बे में BTech के कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, सिविल और केमिकल सहित कई इंजीनियरिंग ब्रांच उपलब्ध हैं. यहां स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री-फोकस्ड नॉलेज के साथ-साथ इनोवेशन और स्टार्टअप का भी बेहतरीन माहौल मिलता है.
यहां एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को पहले JEE Main और JEE Advanced एग्जाम में हाई रैंक लाना पड़ता है. आईआईटी बॉम्बे से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को हर साल देश की बड़ी-बड़ी और मल्टीनेशनल कंपनीज में अच्छे पैकेज के साथ नौकरी के अवसर भी मिलते हैं. Google, Microsoft, Wipro, Tata Motors, BCG और Flipkart जैसी कंपनियां स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर देती हैं. अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट iitb.ac.in चेक कर सकते हैं .
वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (VJTI), मुंबई
VJTI मुंबई का एक प्रमुख और पुराना सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है. यह कॉलेज अपनी अनुभवी फैकल्टी और अच्छे प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है. VJTI में बीटेक और BE के अंतर्गत कंप्यूटर इंजीनियरिंग, आईटी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल जैसे ब्रांच शामिल हैं. यहां पढ़ाई का स्तर अच्छा माना जाता है और फीस अन्य प्राइवेट कॉलेजों के तुलना में कम होती हैं.
यहां एडमिशन के लिए मुख्य रूप से MHT-CET एग्जाम देना पड़ता है और JEE Main के आधार पर भी एडमिशन होता है. यहां Abode, TCS, L&T और Goldman Sachs जैसी कंपनियां स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देने के लिए आती हैं. जिन स्टूडेंट्स को एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट vjti.ac.in चेक कर सकते हैं.
सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (SPCE), मुंबई
सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (SPCE), मुंबई का एक प्रतिष्ठित सरकारी सहायता प्राप्त (Government Aided) इंजीनियरिंग कॉलेज है. यह कॉलेज खास तौर पर कोर इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए जाना जाता है. SPCE, मुंबई में BTech कोर्स की कुल फीस लगभग 3.39 लाख है, जिसमें ट्यूशन फीस और अन्य फीस शामिल हैं.
यहां एडमिशन MHT-CET परीक्षा के आधार पर होता है. Tata Projects, BHEL, Siemens और Accenture जैसी कंपनियां यहां के स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर देती हैं. ऐसे में जिन छात्रों को बीटेक कोर्स में एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट spce.ac.in पर सारी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
के जे सोमैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (KJSCE), मुंबई
के जे सोमैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (KJSCE), मुंबई का एक प्रसिद्ध प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है, जो अपने एजुकेशनल सिस्टम, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्री-ऑरिएन्टेड पढ़ाई के लिए जाना जाता है. यह कॉलेज खास तौर पर कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी ब्रांच के लिए स्टूडेंट्स की पहली पसंद मानी जाती है.
इस कॉलेज में 4 साल की बीटेक कोर्स की फीस आमतौर पर लगभग 20 लाख से 22 लाख तक होती है. यहां कंप्यूटर और आईटी ब्रांच में शानदार प्लेसमेंट दिया जाता है. इस कोर्स से स्टूडेंट्स को Infosys, Capgemini और Oracle जैसे बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है. इस कोर्स से रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट kjsce.somaiya.edu चेक कर सकते हैं.
द्वारकादास जे सांघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DJSCE), मुंबई
द्वारकादास जे सांघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DJSCE), मुंबई
का एक प्राइवेट कॉलेज है. यह कॉलेज SVKM (श्री विले पार्ले केलवानी मंडल) द्वारा संचालित है और अपने एजुकेशन, फैकल्टी और प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है. यहां एडमिशन JEE Main और MHT-CET के जरीए मिलता है. यहां Google, TCS और Microsoft जैसी कंपनियां प्लेसमेंट देने के लिए आती हैं. अधिक जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट djsce.ac.in चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में BTech के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, Google और Microsoft में प्लेसमेंट के लिए हैं मशहूर

