गिरफ्तार आरोपित बिहार के पटना का निवासी किशन सिंघानिया है. थानेदार जयप्रकाश कुमार ने बताया कि आरोपी पर गावां प्रखंड के एक व्यक्ति से सीएनजी पंप दिलवाने के नाम पर 23 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. मामले में बीते दिनों गावां थाना में भुक्तभोगी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. रविवार रात उसे देवघर से गिरफ्तार कर सोमवार को गावां लाया गया. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

