AIIMS INI SS Counselling January 2026: एम्स में सुपर स्पेशलिटी कोर्स में एडमिशन का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है. AIIMS INI SS जनवरी 2026 सेशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने INI SS परीक्षा क्वालिफाई की है, वे अब काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. यह काउंसलिंग DM और MCh जैसे सुपर स्पेशलिटी कोर्स में दाखिले के लिए होती है. काउंसलिंग से जुड़ी सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर उपलब्ध है.
AIIMS INI SS Counselling: दो राउंड में होगी काउंसलिंग
AIIMS INI SS काउंसलिंग कुल दो राउंड में कराई जाएगी. पहले राउंड में उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा संस्थानों के विकल्प भरने होंगे. सीट अलॉटमेंट मेरिट के आधार पर की जाएगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि पहले राउंड में विकल्प भरने की आखिरी तारीख के बाद उम्मीदवार अपने चॉइस में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे.
| राउंड | क्या करना है | कब करना है |
|---|---|---|
| पहला राउंड | कॉलेज के विकल्प भरने हैं (जिस विषय के लिए आवेदन किया है) | 20 से 26 दिसंबर 2025 तक, शाम 5 बजे तक |
| पहला राउंड | किस कॉलेज में सीट मिली है, इसकी जानकारी | 29 दिसंबर 2025 |
| पहला राउंड | मिले हुए कॉलेज को ऑनलाइन स्वीकार करना | 30 दिसंबर 2025 सुबह 11 बजे से 6 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक |
| पहला राउंड | कॉलेज में रिपोर्ट करना, डॉक्यूमेंट्स देना और सिक्योरिटी फीस जमा करना | 30 दिसंबर 2025 सुबह 11 बजे से 6 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक |
| दूसरा राउंड | दूसरे राउंड की कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट | 20 जनवरी 2026 |
| दूसरा राउंड | मिले हुए कॉलेज को ऑनलाइन स्वीकार करना | 21 से 28 जनवरी 2026, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक |
| दूसरा राउंड | कॉलेज में रिपोर्ट करना, डॉक्यूमेंट्स देना और सिक्योरिटी फीस जमा करना | 21 से 28 जनवरी 2026, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक |
AIIMS INI SS काउंसलिंग के दौरान कॉलेज और स्पेशलिटी चुनते समय पूरी सावधानी रखना जरूरी है. दूसरा राउंड उन उम्मीदवारों के लिए अहम होगा जिन्हें पहले राउंड में सीट नहीं मिली या जो अपग्रेड चाहते हैं.
AIIMS INI SS काउंसलिंग शेड्यूल कैसे चेक करें
- काउंसलिंग शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर INI SS January 2026 Counselling लिंक पर क्लिक करें.
- काउंसलिंग शेड्यूल का नोटिफिकेशन ओपन करें.
- शेड्यूल को ध्यान से पढ़ें और PDF डाउनलोड कर लें.
- भविष्य के लिए तारीखों को नोट कर लें.
AIIMS INI SS Counselling Schedule Check Here
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
AIIMS की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक दूसरे राउंड का ऑनलाइन इंस्टीट्यूट अलॉटमेंट रिजल्ट 20 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा. सीट मिलने के बाद उम्मीदवारों को तय समय के अंदर ऑनलाइन एक्सेप्टेंस करनी होगी. इसके साथ ही संबंधित संस्थान में रिपोर्ट करना, जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करना और सिक्योरिटी डिपॉजिट भी देना होगा. तय समय सीमा में यह प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर सीट कैंसिल भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: नीट सुपर स्पेशिलिटी का एडमिट कार्ड जारी, natboard.edu.in पर करें डाउनलोड

